नॉएडा के सेक्टर 05 में आग ने पुरे गोदाम को अपने कब्जे में ले लिया
NOIDA ROHIT SHARMA
नॉएडा के सेक्टर 05 हरौला गॉव में उस समय हडकंप मच गया जब एक गोदाम के अंदर में अचानक से धुआ निकलने लगा … इस गोदाम में प्लास्टिक और कागज के डोने जैसा सामान रखा हुआ था। … देखते ही देखते आग ने पुरे गोदाम को अपने कब्जे में ले लिया .. और गोदाम में रखा सामान जल कर राख हो गया .. मोके पर सुचना पाकर पहुची दमकल विभाग की 6 गाडियों ने घंटो की मस्तक के बाद आग पर काबू पाया … आग लगने के कारणों का अभी साफ़ नही हो पाया की आग कैसे लगी .. वही मोके पर खड़े लोगो की माने तो शॉर्ट सर्किट की वजह से गोदाम में आग लग गयी है
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=5vy-NBasKSs&w=420&h=315]