एन.आई.ई.टी. संस्थान में प्लेसमेंट के द्वारा नौकरी प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए विशेष बधाई कार्यक्रम का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI2

एन.आई.ई.टी. ग्रेटर नॉएडा संस्थान में इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा नौकरी प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए विशेष बधाई कार्यक्रम का आयोजन किया । जिसका शुभारम्भ उत्तर प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव श्री मुकुल सिंघल और विधान परिषद सदश्या डॉ सरोजिनी अग्रवाल ने किया । इस कार्यक्रम में कुल 833 प्रशस्ति पत्र उन छात्रों  को बांटे गए जिन्होंने इस वर्ष कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा नौकरी प्राप्त की या अपनी कंपनी खोलीं। इस अवसर पर संस्थान के कार्यकारी उपाध्यक्ष श्री रमन बत्रा ने छात्रों की इस सफलता पर संस्थान के अध्यापकों और छात्रों का धन्यवाद किया और इस सफलता को बनाए रखने के लिए संस्थान की ओर से हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया  । संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ ओ पी अग्रवाल ने इन सफल युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें माता-पिता, समाज, और राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारिओं से सजग कराया । डॉ अग्रवाल ने जोर देकर छात्रों से कहा कि ऐसा कोई काम न करें जिसपर शर्मिदा होना पड़े । यही राष्ट्र की सच्ची सेवा होगी उन्होंने विश्वास दिलाया कि यदि कल कोई छात्र नौकरी छोड़कर अपनी कंपनी खोलना चाहे तो  संस्थान उनके लिए हर प्रकार के संसाधन उपलब्ध कराएगा जिससे वे रोजगार की तलाश करने के बजाय रोजगार पैदा कर सकें ।डॉ सरोजिनी अग्रवाल ने संस्थान के सतत प्रयासों के लिए निदेशक और अध्यापकों का उत्साहवर्धनकिया ।  उन्होंने संस्थान के मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार के एन.आई.आर.ऍफ़  रैंकिंग में अपनीजगह बनाने के लिए बधाई दी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए  रिसर्च को प्राथमिकता देने की अपीलकी ।श्री मुकुल सिंघल ने इस बात पर हार्धिक प्रसन्नता जाहिर की कि ए.के.टी.यू. से सम्बद्ध एन.आई.ई.टी. ग्रेटर नॉएडासंस्थान देश 100 सर्वोच्च संस्थानों में अपनी जगह बना पाया ।उन्होंने संस्थान की इस परंपरा को बेहद सराहा किडिग्री के बजाय संस्थान नौकरियों के प्रशस्ति पत्र बाँट रहा है । उन्होंने चयनित छात्रों को सम्बोधित करते हुए विकासके लिए जरूरी व्यक्तिगत गुणों को सदैव याद रखने की प्रेरणा दी । छात्रों को याद रखना चाहिए कि वे जमीन से जुड़े रहे । अपनी संस्कृति और परम्पराओं का ध्यान रखें अच्छे नागरिक बनें और दूसरों की प्रेरणा का श्रोत बनें ।इस अवसर पर संस्थान की गवर्निंग बॉडी के सदष्य श्री दयानन्द गुप्ता तथा संस्थान की अतिरिक्त प्रबंध निदेशिकाडॉ नीमा अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.