Heavy Strom Before Rain at India Gate Rajpath Marg in New Delhi on Monday.

Galgotias Ad

Video  <iframe width=”420″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/XcrhUeABipY” frameborder=”0″ allowfullscreen></iframe>

नई दिल्ली। दिल्ली में पड़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी से सोमवार को दिल्ली वालों को कुछ राहत मिली । घने बादल छा गए और धूल भरी आंधी चलने लगी और कुछ इलाकों में बारिश भी हुई। कई इलाकों में तो अंधेरा इतना जायादा था कि गाड़ी चलाने वालों को गाड़ी की लाइटें जलानी पड़ गई। राजधानी दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में दोपहर बाद आंधी और बारिश से तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई। इससे लोगों को पिछले कई दिनों से चिलचिलाती धूप और लू से काफी राहत मिली है। बारिश के बाद दिल्ली में तापमान गिरकर 33 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।  मौसम विज्ञानियों ने कुछ इलाकों में सोमवार को पूरी रात बूंदा-बांदी होने का अनुमान जताया है, जिससे यहां का पारा कुछ कम होने की संभावना है।  दिल्ली में सोमवार को 72 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज की गयी।’’दिल्लीवासियों ने तपती गर्मी के बीच थोड़ी राहत की सांस ली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.