कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने दादरी की नई तहसील भवन का किया उद्घाटन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
आज ग्रेटर नॉएडा के दादरी में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने नई तहसील भवन का किया उद्घाटन ।शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश मे विकास कराना और ,गरीबों को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता रहेगी। उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, भूमि विकास एवं जल संषाधन तथा परती भूमि विकास एवं सहकारिता मंत्री शिवपाल यादव ने आज दादरी तहसील के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया यह भवन 440 लाख की लागत से उत्तर प्रदेष प्रोजेक्ट कारपोरेषन लिमिटेड द्वारा तैयार किया गया है । इस अवसर पर शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार की पहली प्राथमिकता प्रदेश का विकास कराना व प्रदेश के सभी गरीबो को न्याय दिलाना है। तहसीलों, थानों एवं विकास खण्डों के माध्यम से ग्रामीणो को सीधा लाभ मिलता है। इसके लिये सरकार निरन्तर प्रयासरत है कि तहसीलों, थानों एवं विकास खण्डों में ऐसा वातावरण तैयार किया जाये कि आने वाले लोगो को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे़। इसी कडी मे दादरी की जनता की परेशानी को देखते हुए 440 लाख की लागत से प्या तहसील भवन तैयार किया गया है। जिसमे अधिकारियों को काम करने में आसानी होगी । जिससे आम लोगो के कार्य शीघ्र हो सकेगे। उत्तर प्रदेष सरकार का मुख्य एजेण्डा विकास है । प्रदेष सरकार ने किसानो की समस्याओ को देखते हुए अपने कार्यकाल मे 41 नये तहसील भवन तैयार कराये है। इन सभी तहसीलों का नक्शा व रंग एक जैसा है। इन सभी नव निर्मित तहसील भवनों में सौर उर्जा के प्लांट भी स्थापित किये जायेगे। आने वाले समय में सभी तहसीलों को एक माॅडल के रूप में विकसित किया जायेगा। सरकार की मंशा है कि प्रदेष की सभी तहसीलों, थानों और ब्लाकों में आने वाले किसानों की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण होना चाहिए । तहसीलों में किसानों के बैठने की व्यवस्था होगी ओर सभी तहसीलों में पार्क बनाया जायेगा। मुख्य मंत्री अखिलेश यादव ने किसानों के हित मे राजस्व संहिता में बदलाव किया है जो कि पिछले 30 वर्षो से लम्बित था इसके लागू होने से किसानों को त्वरित गति से न्याय मिलेगा। प्रदेष सरकार भगर्भ जल स्तर को बचाने के लिये प्रदेष भर में तालाबों का खुदान एवं उनका सौन्दर्यकरण करा रही है। जो नदियाॅ उथली हो गयी थी उनकी खुदाई करायी गयी है। 1500 करोड की लागत से गौमती नदी का सौन्दर्यकरण का कार्य कराया गया है। प्रदेष की सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त बनाया गया है। आगामी विधान सभा के चुनाव में उनकी पार्टी किसी भी अपराधी प्रवृत्ति के उम्मीदवार को टिकट नही देगी। दादरी में नहर की पटरी एवं जेवर में पुश्ते पर लेपन के कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी एन पी सिंह, राज्य सभा सासंद सुरेन्द्र नागर,एमएलसी नरेन्द्र भाटी, जितेन्द्र यादव, जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह चैहान, महानगर अध्यक्ष राकेष यादव, जिला सूचना
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.