आईटीएस इंजीनियरिंग काॅलेज, में बी.टेक. द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षा शुरू

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

आज से आई0टी0एस0 इंजीनियरिंग काॅलेज ग्रेटर नोएडा में बी.टेक. द्वितीय और तृतीय वर्ष की कक्षाए शुरू की गई। बी.टेक. प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की विश्विद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा के उपरान्त गर्मियों की छुट्टी बिताकर लोटे छात्रों में अगले वर्ष की क्लास करने हेतु काफी उत्साह दिखा।इस अवसर पर संस्थान के कमयूटर साइंस विभाग द्वारा छात्रों के स्वागत एवं संस्थान के पठन-पाठन के तरीकों और उनके संवहित पाठ्यक्रम के बारे में मूलभूत जानकारी देने हेतु एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
कम्यूटर साइंस विभाग के विभागाद्ययक्ष डा0 आशीष कुमार के सभी अग्रेसित छात्रों का स्वागत करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी। उन्होंने छात्रों को द्वितीय वर्ष में ही पाठ्यक्रम की पढ़ाई के अतिरिक्त तकनीकी पढ़ाई शिक्षकों से लेने की सलाह दी। वही पर तृतीय वर्ष के छात्रों को संबोधित करते हुए डा0 आशीष कुमार ने अभी से प्लेसमेन्ट हेतु अतिरिक्त मेहन्त करने की सलाह दी।इसके उपरांत कम्यूटर सांइस विभाग की असि0 प्रो0 भावना गुप्ता ने बी.टेक. द्वितीय वर्ष के छात्रों को उनके एकेडमिक सैसन में पाठ्यक्रम के विभिन्न विष्यों एवं नियमों के बारे में विस्तिृत जानकारी कम्पयूटर साइंस विभाग की असि0 प्रो0 प्रियंका चावला ने बी.टेक तृतीय वर्ष में प्रवेशित छात्रों को पाठ्यक्रम के विभिन्न विष्यों, ’’सेन्टर आॅफ एक्सीलेन्स’’ के नियमो से भी अवगत कराया।
संस्थान के निदेशक डा0 विनीत कंसल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों को पाठ्यक्रम के अतिरिक्त अधिक से अधिक कार्यशाला, तकनीकी संगाष्ठी, सेमिनार में भाग लेने के साथ-साथ संस्थान के प्लेसमेंन्ट विभाग से निरन्तर समर्पक में रहने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में डा0 कंसल ने छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए किया कार्यक्रम का समापन किया। 
Leave A Reply

Your email address will not be published.