ग्रेटरवैली स्कूल में इन्वेस्टेचर एवं पुरस्कार वितरण समारोह

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 325

आज ग्रेटर नॉएडा के ओमेगा-2 स्थित ग्रेटर वैली,में  सीनियर वर्ग के छात्रों के लिए ’’इन्वेस्टेचर एवं पुरस्कार वितरण समारोह’’ का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का शुभारंभ आर्मी इन्स्टीट्यूट की प्रधानाचार्या डाॅ0 सक्षम सिंह जी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर छात्रों ने गुरू वंदना, स्वागत गीत तथा नृत्य समेत अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । सीनियर छात्रों की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।  कार्यक्रम में विद्यालय के चारों सदनों- एमरैल्ड, गार्नेट, सफायर और टुपैज आदि के हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन तथा प्रीफैक्ट्स आदि के सदस्यों का चुनाव किया गया । हैडब्याय का खिताब ’’आकाश मिश्रा’’, हैडगर्ल का खिताब ’’ग्लोरी भाटिया’’ व स्पोर्टस कैप्टन का खिताब ’’विनय नागर’’ को दिया गया। मुख्यातिथि ने सभी सदनों के छात्रों को सैशे व वैजेज पहनाकर सम्मानित किया । इसी अवसर पर कक्षा 6-12 के छात्रों को शिक्षा, कला एवं साहित्य के क्षेत्र में उनकी विभिन्न उपलब्धियों के लिए पुरस्कार भी प्रदान किए गए । इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि आज की युवा पीढ.ी दिन-प्रतिदिन सफलता की ओर बढ.ते देख मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है, इनके चरित्र निर्माण में शिक्षकों का योगदान भी सराहनीय है।  छात्रों को उत्तरदायित्व देते हुए मैं आशा करती हूँ कि ये सभी होनहार छात्र अपने-अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों का पालन पूरी निष्ठा के साथ करेंगे तथा अपनी प्रतिभाओं का परचम देश-विदेश में फहराएंगे। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनामिका सूद जी ने सभी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। आज के परिश्रम का हमें कल मीठा परिणाम प्राप्त होगा । प्रधानाचार्या जी ने छात्रों को समय का सदुपयोग करने तथा जीवन में कभी भी निराश न होने व परेशानियों का डटकर सामना करने की भी प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यापक, अध्यापिकाओं सहित बड.ी संख्या में अभिभावकों ने उपस्थित होकर छात्रों का उत्साहवर्धन किया । अपने नौनिहालों को पुरस्कारों व उत्तरदायित्वों को ग्रहण करते देख सभी अभिभावक अत्यंत गर्वान्वित हुए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.