बदमाशों ने हौंडा सीएल कम्पनी के सामने से हथियारो के बल पर लूटी स्विफ्ट डिजायर कार
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
आज ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली क्षेत्र में बदमाशों ने हौंडा सीएल कम्पनी के सामने से हथियारो के बल पर लूटी स्विफ्ट डिजायर कार। ग्रेटर नॉएडा में दिन दहाड़े लूटी स्विफ्ट डिजायर कार बदमाश कार लेकर हुए फरार।मिली जानकारी के अनुसार सीओ डॉ अरुण कुमार ने बताया की सुजान राजस्थान से अपने भाई के दोस्त को लेकर हौंडा सीएल कम्पनी आया था। जैसे ही सवारियों को कंपनी में छोड़कर कम्पनी के सामने अपनी गाडी को पार्क कर रहा था की तभी 5 बदमाश आये और कार चालक सुजान को हथियारों के बलपर बन्धक बना लिया जब पीड़ित ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और कार लूट कर फरार हो गये सुचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुच गये और पीड़ित की शिकायत लेकर मामले की जाच में जुट गये।