यूपी स्टेट के लिए डिस्ट्रिक्ट डांस स्पोर्ट्स टीम के लिए सलेक्ट हुए खिलाड़ी

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI01

03

गौतमबुद्ध नगर डिस्ट्रिक्ट डान्स स्पोर्ट्स टीम  के लिए ऑडिशन का आयोजन ब्लूमिन्ग फ्लावर्स प्ले स्कूल बीटा 2 ग्रेटर नॉएडा में  ज़िला डान्स स्पोर्ट्स संघ के अध्यक्ष श्रीमती अंजू कोहली , सचिव रवि ठाकुर , के माध्यम से किया गया  । इसको दो सत्र में बाटा गया पहला 24 , दूसरा 31 जुलाई को हुआ !

ऑडिशन के लिए ज़िले के भिन्न भिन्न स्कूल से 200 से अधिक डान्स खिलाड़ियों ने भागीदारी की ,

निर्णायक मंडल में रजनीकान्त ठाकुर (महासचिव उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्स संघ ) , आशीष (दिल्ली ), राहुल कुशवाहा ( मुम्बई ) शामिल रहे !

सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहवर्धन किया गया !

जिनमें से चयनित बेहतरीन डान्स खिलाड़ियों का नाम इस प्रकार है ।

फ़्री स्टाइल एकल डान्स वर्ग —(4-6 बालिका )-1- सेजल अग्रवाल

(7-10 बालिका )-1-कशिश खान ( होली पब्लिक स्कूल ) ,2-रोशिना ( फ़ादर एग्नल स्कूल ) ,3-सौम्या कथपलिया ( एपीजेइंटरनेशनल स्कूल ) (7-10 बालक )-1- अजीत चौरसिया ( होली पब्लिक स्कूल ) (11-14 बालिका )-1- दिव्यांजलि सक्सेना (फ़ादर एग्नल स्कूल ),2- अमरिथ्री नमहेर ( उर्शलाईन कॉन्वेंट स्कूल ),3-अनुष्का छेत्री  ( केम्ब्रिज स्कूल )(11-14 बालक)-1-लक्ष्य डावर ( केम्ब्रिज स्कूल ),2- शिवंशु शर्मा (होली ऑनलाइन स्कूल ,3- दिव्यम शर्मा ( ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन स्कूल ) (15- 18बालिका )-1- राधिका बंसल ( फ़ादर एग्नल स्कूल ) (15-18 बालक )-1- सागर गर्ग ( होली पब्लिक स्कूल ),2-अजय कुमार (फ़ादर एग्नल स्कूल )(19 वर्ष से ऊपर बालक वर्ग )-1- शुभम शर्मा ( इन्नोवेटिव कॉलेज )

 फ़ोक डान्स स्टाइल — (4- 6 बालिका वर्ग )-1- इशिता गुप्ता ( सेण्ट जोज़फ़ स्कूल ),2- लावण्या वांचू ( दिल्ली पब्लिक स्कूल) ( 7-10 बालिका वर्ग )1-अनुवृंदा बामरारा ( दिल्ली पब्लिक स्कूल ),2- साक्षी प्रिया ( सेण्ट जोज़फ़ स्कूल ),3-आदित्रिश्रीवास्तव ( दिल्ली पब्लिक स्कूल ) (11-14 बालिका वर्ग) – 1–नेंसी पंत ( केम्ब्रिज स्कूल ), 2- अदिना ( दिल्ली पब्लिकस्कूल )

 क्लासिकल डान्स स्टाइल (7-10 बालिका वर्ग )-1- अदिति वगडेर( ब्रेन ट्री स्कूल )2-रिया वी सिंह (दिल्ली पब्लिक स्कूलग्रेनो )3-श्रृष्टि शर्मा ( भारतीयम स्कूल )(11-14 बालिका वर्ग) – 1- अर्नवी श्रीवास्तव ( दिल्ली पब्लिक स्कूल ),2-कल्याणी जेपेरी ( उर्शलाईन कॉन्वेंट स्कूल ),3-अदिति पंत ( केम्ब्रिज स्कूल )

कंटेम्परेरी डान्स स्टाइल –(11-14 बालिका वर्ग )-1- आँचल सेंगर ( उर्शलाईन कॉन्वेंट स्कूल )3-निशि क़ुरैशी (विवेकानन्दविधा पीठ ) 3-अंजली नागर ( केम्ब्रिज स्कूल) ,(15-18 बालिका वर्ग )-1- शुबांगी शर्मा ( रामईश कॉलेज)

हिप हॉप डान्स स्टाइल –(7-10 बालक वर्ग )-1-आदित्य यादव ( रायन इण्टरनेशनल स्कूल ),(11-14  बालिका वर्ग )-1-प्रग्रति सिंह ( उर्शलाईन कॉन्वेंट स्कूल )2-सुहानी यादव ( रायन इण्टरनेशनल स्कूल ),3- अर्नवी श्रीवास्तव ( दिल्ली पब्लिकस्कूल ), (11-14 बालक वर्ग )1- आयुष वर्मा ( उर्शलाईन कॉन्वेंट स्कूल ) 2-अभिनव शर्मा ( जे पी इण्टरनेशनल स्कूल ) (15 -18 बालिका वर्ग )-1- स्नेहा कन्डपाल ( उर्शलाईन कॉन्वेंट स्कूल ) (15-18 बालक वर्ग )-1- विक्की गौतम ( विवेकानन्दविधापीठ दनकौर ),2-सौन्दर्य सिंह ( जे पी इंटरनेशनल स्कूल )

बोलीवुड डान्स स्टाइल (7-10 बालिका वर्ग )1- अविरल अग्रवाल ( दिल्ली पब्लिक स्कूल ) (7-10 बालिका वर्ग )1-रियानिगम ( केम्ब्रिज स्कूल ),2- मुस्कान कुमारी ( लॉर्ड कृष्ण स्कूल ) ,3-तनिशा कौशिक ( ब्रेन ट्री स्कूल ) (11-14  बालक वर्ग)-1- रविंद्र चौहान ( आर पी एस इंटर नेशनल स्कूल ) (11-14 बालिका वर्ग )-१- यशिका मिश्रा ( केम्ब्रिज स्कूल ग्रेटर नॉएडा) २- योगिता तोमर ( फ़ादर एग्नल स्कूल ) ३- आकांशा चौहान ( ऑक्सफ़ोर्ड ग्रीन स्कूल )(15 -18 बालिका वर्ग )-1- शमा नूरहसन खान ( फ़ादर एग्नल स्कूल)

( सीनियर ग्रूप डान्स )-1- अर्नवी श्रीवास्तव ( दिल्ली पब्लिक स्कूल ),2- राधिका बंसल (फादर एग्नल स्कूल ),3- आँचलसेंगर ( उर्शलाईन कॉन्वेंट स्कूल ),4-सुहानी यादव ( रायन कान्वेंट स्कूल ),5- सुप्रिया ( रायन इंटरनेशनल स्कूल ),6-शुबांगीशर्मा ( रामईश कॉलेज),6- आयुशी राघव ( आर पी एस स्कूल ) ,7-प्रिया गुर्जर ( आर पी एस स्कूल ),8- ख़ुशी बैसला ( आर पीएस स्कूल ),9- ट्रस्टी ( फ़ादर एग्नल स्कूल),10- लूसी ( फ़ादर एग्नल स्कूल ),11-सपना ( फ़ादर एग्नल स्कूल ),12-कंबिलिलू ( फ़ादर एग्नल स्कूल )

चयनित सभी खिलाड़ी के लिए अभ्यास कैम्प 14 अगस्त से ब्लूमिन्ग फ्लावर्स स्कूल में ही शुरू किया जायेगा जिसमे जिला टीम एक जुट होकर अभ्यास करेंगी ! और सभी 25 सितम्बर 2016  में आयोजित होने वाली ” उत्तर प्रदेश डान्स स्पोर्ट्सचैम्पियनशिप “में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर गौतमबुद्ध नगर टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे ।

प्रदेश स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ी उत्तर प्रदेश टीम का हिस्सा बनकर

दिसम्बर में ” नेशनल डान्स स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2016″ (गोवा ) में जाएँगे , और नेशनल में ही इंडिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.