साउथ एसियन स्कूल ताइक्वॉन्डो चैंपियनशिप में रायन इंटरनेशनल स्कूल को प्रथम स्थान
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
काठमांडू ताइक्वॉन्डो संघ के तत्वाधान में 21 से 25 अगस्त तक नेपाल स्पोर्ट्स कौंसिलमें आयोजित साउथ एसियन स्कूल ताइक्वॉन्डो चैंपियनशिप में नेपाल के स्कूल सहितभूटान , श्रीलंका और भारत से 45 स्कूलों से 795 प्रतियोगियों नै हिस्सा लिया। इसप्रतियोगिता में रायन इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नॉएडा के 26 छात्र एवं छात्रा ने अपनासहभागिता दिया।चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में रायन ग्रेटर नॉएडा के छात्रों ने बिभिन्न भार बर्ग में अपनेअच्छा प्रदर्शन करते हुए 7 स्वर्ण पदक , 5 रजत पदक एवं 12 काश्य पदक जीत करचैंपियनशिप ट्रॉफी पड़ अपना कब्ज़ा जमाया।
प्रतियोगिता को दो बर्ग में बांटा गया था।
फाइट केटेगरी में
अर्जुन सिंह – 64 किलो में – स्वर्ण पदक
सुरभि भाटी – 48 किलो में – स्वर्ण पदक
रिज़वान अहमद – 50 किलो में- स्वर्ण पदक
पार्थ भरद्वाज – 52 किलो में – स्वर्ण पदक
मकशूद हक़ मुल्ला – 93 किलो में – रजत पदक
निधि बडोनी – 28 किलो में- रजत पदक
आंशिक शर्मा – 36 किलो में – रजत पदक
आदित्य गौतम – 34 किलो में – काश्य पदक
श्रेस्ठ भरद्वाज – 54 किलो में – काश्य पदक
देव भाटी – 38 किलो में – कास्य पदक
उदित भदोनी – 24 किलो में – कास्य पदक
करण चंदेल – 40 किलो में – कास्य पदक
अभिनव बशिष्ठ – 48 किलो में – कास्य पदक
चाइना भाटी – 62 किलो में – कास्य पदक
अखिल बैसला – 58 किलो में – कास्य पदक
पूमसे केटेगरी
चाइना भाटी – स्वर्ण पदक
नामित मावई – स्वर्ण पदक
निखिल बैंसला – स्वर्ण पदक
आंशिक शर्मा – रजत पदक
तारिका रस्तोगी – रजत पदक
सुरभि भाटी – काश्य पदक
निधि भदोनी – काश्य पदक
पर्णिका वर्मा – काश्य पदक
पूमसे केटेगरी में स्कूल के छात्रा को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए अवार्ड दिया गया।
इस साउथ एसियन स्कूल ताइक्वॉन्डो चैंपियनशिप का उद्घाटन नेपाल सरकार के केंद्रीयखेल मंत्री ने किया। नेपाल के काठमांडू इश्थित भारतीय दुताबास के एम्बेसडर श्री रंजीत रे नेरायन इंटरनेशनल स्कूल , ग्रेटर नॉएडा के उत्कृष्ट प्रदर्शन पड़ उन्हें बधाई दी और काठमांडूइश्थित भारतीय दुताबास बुला कर उनका उत्साह बर्धन किया और स्कूल को इस सफलता परबधाई दिया।
वही चैंपियन छात्र छात्राओ के स्कूल आगमन पर स्कूल की प्रिंसिपल सुधा सिंह ने सभीछात्राओ को इस उपलब्धि पड़ बधाई दिया और कहा भविष्य में अपने स्कूल , जनपद एवं प्रदेश का नाम हरअस्तर पड़ ऊँचा करे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.