उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण तत्परता के साथ करें:डीएम एनपी सिंह
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि जनपद गौतमबुद्धनगर पूरे प्रदेष भर में औद्योगिक विकास की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है और यहाॅ के औद्योगिक विकास के लिये प्रदेष के माननीय मुख्य मंत्री श्री अखिलेष यादव जी तथा षासन भी बहुत ही गम्भीर है अतः समस्त सम्बन्धित अधिकारी गण इस महत्व को गहनता के साथ समझे और उनके विभागों में उद्यमियों से सम्बन्धित सभी समस्याओं एवं षिकायतों का निस्तारण बहुत ही तेजी एवं गुणवत्ता के साथ किया जाये इस कार्य में किसी प्रकार की षिथिलता क्षम्य नहीं होगी।
श्री सिंह कलेक्टेªट के सभागार में उद्योग विभाग के सौजन्य से आयोजित मासिक उद्योग बन्धु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं का अनुश्रवण करते के उपरान्त अधिकारियों को उनके निराकरण के कड़े निर्देष दे रहे थे। बैठक में औद्योगिक संगठनों में इंडियन इण्डस्ट्रीज एसोषियेसन गे्रटर नोएडा,नोएडा इण्डरप्रिन्योर एसोसियेषन, आई आई ए नोएडा चैप्टर तथा फैडरेषन आफ नोएडा के द्वारा औद्योगिक क्षेत्र में अतिक्रमण, नालों एवं नालियों की सफाई, सूरजपुर देवला मुख्य मार्ग की मरम्मत, अन्य क्षतिग्रस्त मार्गो की मरम्मत, षौचालयों की व्यवस्था, पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था, विद्युत तार बदलने आदि समस्याओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने सभी उठायी गयी समस्याओं के सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर निस्तारण के आदेष दिये। जिलाधिकारी ने प्राधिकरण के उद्योग विभाग से सम्बन्धित अधिकारी को निर्देष दिये कि उनके द्वारा यह सूची जिला प्रषासन को उपलब्ध करायी जाये जिन उद्यमियों को भूमि आबंटित करते हुये पार्किंग की व्यवस्था है। यदि ऐसे संस्थानों में बाहर पार्किंग की जा रही है तो उन्हें नोटिस जारी करते हुये उनकी पार्किंग की व्यवस्था संस्था के भीतर की करायी जाये ताकि औद्योगिक क्षेत्रों में यातायात सुगमता के साथ संचालित हो सकें। जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि पोलिसी से सम्बन्धित जो समस्यायें हो उनका षासन को तत्काल पे्रषण किया जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रषासन कुमार विनीत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अभिषेक यादव, उद्योग विभाग के अधिकारी, प्रदूषण, विद्युत, प्राधिकरण तथा अन्य विभाग के अधिकारी एवं उद्यमी प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.