भारतीय किसान यूनियन अम्बाबत ने दनकौर अंडर पास पर की महापंचायत

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  1भारतीय किसान यूनियन अम्बाबत ने दनकौर अंडर पास पर की महापंचायत  भारतीय किसान यूनियन अंबावता गुट ने आज  यमुना प्राधिकरण के खिलाफ दनकौर अंडरपास पर धरना प्रदर्शन किया जिसमे क्षेत्र के किसान शामिल रहें ।भारतीय किसान यूनियन अंबावता संगठन ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण किसानों की समस्या को सुलझाने के लिए तैयार नहीं हे । किसानों ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण जिन गांवों में जमीन अधिगृहीत कर चुका है, उसमें विकास के नाम पर कोई कार्य नहीं किया गया है । तालाब, सीवर, नाली, प्राथमिक विद्यालय का नवीनीकरण, खेल का मैदान आदि का कोई कार्य नहीं हुआ  है। सात फीसद आबादी भूखंड पर दस फीसद के हिसाब से शुल्क वसूला  जा रहा है। यह किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं है। किसानों ने उद्योगों में नौकरी समेत अस्पताल व शिक्षा संस्थान में भी आरक्षण की मांग की।प्राधिकरण के खिलाफ आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।इस मौके पर जग्गी पहलवान, नरेंद्र कसाना, यशराम प्रमुख, गजब प्रधान, कृष्ण नागर, प्रकाश भाटी, जतन भाटी, ब्रजेश भाटी , आलोक नागर, संजीव, ब्रजपाल भगत, राजेंद्र व लीलू बैंसला आदि शामिल थे। 


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.