जीपीएल 3 क्रिकेट टूर्नामेंट मैच में सुनपुरा, सावेरी,दादरी,को मिली जीत
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI जीपीएल 3 गौतमबुद्धनगर ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेन्ट में चैयरमेन रविन्द्र भाटी ने बताया की मुख्य अथिति यूपी की रणजी टीम के सेलेक्टर राकेश मिश्रा ग़ज़ियाबाद क्रिकेट एसोशिएन के मनोज माकड़ धीरेन्द्र चौधरी पूर्व रणजी विश्वजीत पूर्व रणजी सतेन्द्र यादव रेलवे पूर्व रणजी प्रेमवीर नागर आज के स्पोर्ट्स एंकर विक्रांत चौधरी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए पुहचे यह टूनार्मेंट खिलाड़ियों के लिए नए अवसर पैदा करेगा युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया श्री भाटी ने बताया की 20 सितम्बर को अन्तराष्ट्रीय तेज गेंदबाज आर पी सिंह खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए आयेंगे श्री भाटी ने बताया की कुछ मैच विजय सिंह पथिक क्रिकेट स्टेडीयम में होंगे 28 29 30 01 02 क्ंजमे 3 रोमांचक मुकाबले हुए जिसमे पहला मुकाबला सुनपुरा और ककराला के बीच खेला गया जिसमे सुनपुरा ने टॉस जीत बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर्स में129 रन बनाये सुनपुरा की और से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज चमन 32 बॉल 41 रन बिल्लू 22 पर 20 टिल्लू 21 बॉल नॉट आउट 27 ककराला के गेंदबाज साकिब ने 3 ओवर 23 रन 2 विकेट इखलाख 3 ओवर 14 रन 1 विकेट जबाब में ककराला 106 रन बना सकी और 23 रन से हार का सामना करना पड़ा ककराला की और से याशिन 29 बॉल 33 रन इखलाख 11 बॉल 18 रन सुनपुरा के गेंदबाज सचिन ने 3 ओवर 10 रन 1 विकेट सुमित अतुल अवनीश 1 .1 विकेट मिले मैन ऑफ़ दा मैच चमन दूसरा मैच डेरी मच्छा सावेरी के बीच सावेरी ने टॉस जीत फील्डिंग का फैसला किया डेरी मच्छा 15 ओवर में 88 रन बना सकी डेरी मच्छा की और से सर्वाधिक रन पवन 14 बॉल 21 रन इरसाद 26 बॉल 21 रन सावेरी के गेंदबाज फिरोज 3 ओवर 12 रन 2 विकेट शियानंद 3 ओवर 10 रन 2 विकेट जबाब में सावेरी ने 12 वअमते में 8 विकेट से जीत दर्ज की सावेरी की और से सर्वश्रेष्ट रन जावेद 30 बॉल 46 रन नदीम 20 बॉल 26 रन डेरी के इंसाद 3 ओवर 16 रन 1 विकेट पवन 1 ओवर 14 रन 1 विकेट जावेद मैन ऑफ़ दा मैच तीसरा मुकाबला दादरी तहशील और आज तक के बीच खेला गया दादरी ने टॉस जीत बल्लेबाजी का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवर्स में 115 रन बनाये दादरी की और से जगन 32 बॉल 38 रन सोनू 12 बॉल 21 रन आज तक के गेंदबाज विक्रांत ने 3 ओवर्स में 12 रन देकर 2 विकेट लिए नितिन 3 ओवर 15 रन 2 विकेट जबाब में आजतक 107 रन बना सकी 8 रन से हार का सामना करना पड़ा आजतक के यूनिस 15 बॉल 25 रन विशाल 17 बॉल 20 रन दादरी के गेंदबाज रविन्द्र भाटी 3 ओवर 15 रन 2 विकेट जगन 3 ओवर 17 रन 2 विकेट जगन मैन ऑफ़ दा मैच इस अवसर पर ओमबीर सैनी यश नागर सुंदर सतवीर हरिन्दर सम्मानित साथी मौजूद रहे
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.