नोएडा के नोएडा स्टेडियम में रावण दहन पर पुलिस बल तैनात
NOIDA ROHIT SHARMA
रावण!!! नाम सुनते हुए ही दिमाग एक ही छवि अति है, दस सिर वाला एक विशालकाय राक्षस, जिसके नाम से ही बड़े-2 वीर योद्धाओ के पसीने छूट जाते है, सोने की लंका पे राज करने वाला यह रावण आज पूरे भारत में हर शरद नवरात्र के समापन पर उसका पुतला दसवे दिन जलाया जाता है…आज रावण दहन की तैयारी देखने के लिए नोएडा स्टेडियम अपनी पूरी टीम के साथ गोताम्बुद्द नगर के एस एस पी पहुचे और सुरक्षा व्यवस्ता का जायजा लिया ।। राजधानी दिल्ली से सटे नॉएडा स्टेडियम में इस बार रावण का पुतला जलाने का कार्यक्रम कुछ अलग हट के है… इस बार 65 फुट का रावण और 60 फुट और 55 फुट का कुम्भकर्ण और मेघनाथ का पुतला बनाने के लिए मुराद नगर से 15 चुनिंदा कारीगरों का बुलाया गया है, इतने विशाल कार्य पुतले को बनाने में 20 दिन का समय लगा है। रावण को जलाने समय कोई दुर्घटना ना घाटे इसके चलते नोएडा स्टेडियम में 600 पुलिस वाले लागए गए है इनपर नजर रखने नोएडा के एस पी सिटी और सीओ सेकंड खुद मौजूद रहेंगे..शहर के हर चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस यातायात की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए तैनात रहेगी…किसी तरह की दुर्घटना ना घाटे जिसके चलते पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है दमकल की चार गाड़िया भी तैनात की गयी है स्टेडियम के चार दरबाजे लोगों के लिए खुले रहेगे..।।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=15-1bGINSpg&w=560&h=315]
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.