नोएडा के एनएमसी चिकित्सा अस्पताल को इंडियन आयल कारपोरेशन दुवारा आधुनिक उपकरणो से सुसज्जित एम्बुलेंस प्रदान की गई
NOIDA ROHIT SHARMA
नोएडा के सेक्टर 30 स्थित एन एम सी चिकित्सा अस्पताल के परिसर में आयोजित सादे समारोह में इंडियन आयल कारपोरेशन की ओर से आधुनिक उपकरणो से सुसज्जित एम्बुलेंस प्रदान की गई। इस एम्बुलेंस का उदघाटन इंडियन आयल कारपोरेशन के सी एम डी उपल बोहरा और एन एम सी चिकित्सा अस्पताल के सीएमडी डॉ जी सी वैष्णव ने लाल फीता काट कर किया। इस अवसर पर बोलते हुए इंडियन आयल कारपोरेशन के सी एम डी उपल बोहरा ने कहा कारपोरेशन अपने सामाजिक दायित्वो के निर्वहन के लिए और लोगो को बेहतर जीवन के लिए ऐसे उपक्रम करता रहता है। उन्होने एन एम सी चिकित्सा अस्पताल व्दारा गरीबो के चलाई जा रही निशुल्क ओपीडी की भी सहराना की। डॉ जी सी वैष्णव ने एम्बुलेंस देने के लिए इंडियन आयल कारपोरेशन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह एम्बुलेंस लोगो बेहतर और तत्वरित स्वास्थ सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेगी। इस अवसर पर डा किशोर नथानी डॉ वदना गर्ग, गीरीश बत्तरा सहित आईओसी के ओर से डारेक्टर फायनेन्स श्रीमती आर एस बोरम, डारेक्टर एचआर एण्ड बीडी विश्वजीत राय,डारेक्टर आपरेशन पीके शर्मा समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.