भूतपूर्व सैनिको की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करें सभी अधिकारीगण:डीएम एनपी सिंह

Galgotias Ad
GREATER NOIDA REPORTER LOKESH GOSWAMI
जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कहा कि हमारे पूर्व सैनिकों के द्वारा देश की सुरक्षा में महत्वपर्ण योगदान रहा हैं। अतः समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी गण इस बात को गहनता के साथ समझे और पूर्व सैनिकों एवं उनके परिवारों के सम्मुख आने वाली समस्याओं का गम्भीरता के साथ निस्तारण किया जाये और इस कार्य में किसी भी स्तर पर शिथिलता एवं देरी न बरती जाये ताकि उन्हें सुख की अनुभूति हो सके।डीएम अपने कैम्प आफिस के सभागार में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के सौजन्य से आयोजित जिला सैनिक बन्धु की बैठक में पूर्व सैनिकों की समस्याओं का अनुश्रवण कर उनके निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दे रहे थे। पूर्व सैनिकों की समस्याओं के तत्काल निराकरण के उद्देश्य से तहसील में भी एक सूचना सेल की स्थापना की जायेगी जिसके तहत जिला सैनिक कल्याण विभाग का स्टाफ सप्ताह में एक दिन तहसील में उपस्थित रहकर उनकी समस्याओं को दर्ज करेगें ताकि उनका निस्तारण किया जा सके। बैठक में यह भी संज्ञान में आया कि कुछेक पूर्व सैनिकों को जिन्हें सरकार के द्वारा पट्टे दिये गये थे उन पर अवैध कब्जा होना बताया गया इस सम्बन्ध में डीएम ने कहा कि सम्बन्धित प्रकरणों को एकत्र कर उन्हें उलब्ध कराया जाये ताकि उपजिलाधिकारी के द्वारा उन्हें कब्जा मुक्त कराया जा सके। बैठक में पूर्व सैनिकों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उनके ईलाज के लिये सरकार द्वारा जो चिकित्सालय पैनल किये गये है उनके द्वारा सही ईलाज नहीं किया जा रहा है और फर्जी बिल बनाकर चिकित्सालयों द्वारा भुगतान प्राप्त किया गया है। इस सम्बन्ध में उन्होनें जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को निर्देश दिये कि विगत एक वर्ष का डेटा सभी चिकित्सालयों से प्राप्त कर इस सम्बन्ध में गहनता के साथ जॉच कर रिर्पोट प्रस्तुत करें ताकि भारत सरकार को इस गम्भीर प्रकरण में अवगत कराया जा सकें। डीएम ने यह भी निर्देश दिये पूर्व सैनिकों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से जो सैनिक इसके लिये पात्र हो उनका कार्ड तत्काल प्रभाव से बनाया जाये वही दूसरी ओर यदि ग्रामों में राशन की दुकानों के आबंटन के सम्बन्ध में भी उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाये। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट नोएडा रामानुज सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस गौरव ग्रोबर, जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास अधिकारी बिंग कमॉडर डा एमसी पाण्डेय, भूतपूर्व ले0 जर्नल गौरवनाथ, मेजर जर्नल डी के सेन, कर्नल डी के जोशी पूर्व सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास समिति के सम्मानित सदस्य गण तथा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.