एक मुलाकात नोएडा प्राधिकरण के डीसीईओ सौम्य श्रीवास्तव के साथ ……

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

एक मुलाकात नोएडा  प्राधिकरण के डीसीईओ सौम्य श्रीवास्तव के साथ ……
 

नए साल में नोएडा की जनता को आपका सन्देश 

नोएडावासियों को नॉएडा प्राधिकरण की तरफ से हार्दिक शुभकामनये ,प्राधिकरण द्वारा नॉएडा शहर को स्वच्छ  बनाया जायेगा ,प्राधिकरण द्वारा नए साल में शहर को साफ़ सुथरा बनाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है हम नॉएडा वासियों से भी अपील करना चाहते है की प्राधिकरण की इस मुहीम में हमारा साथ दे  ताकि हम नॉएडा को सबसे स्वच्छ शहर बना सके
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=4D7IGjlXYoc&w=560&h=315]
क्या चुनौतियां थी आपके सामने 
जुलाई 2015 में जब मैने प्राधिकरण को ज्वाइन किया था तो यहाँ काफी विषम परिस्थियां थी, काफी कठिनाइयां थी जिसके वजह से हमें काफी चुनौतियां का सामना करना पड़ा ,अंतराष्ट्रीय  क्रिकेट स्टेडियम और मॉडल टॉउन अंडर पास और एलिवेट रोड को समय से पूरा करना था जिसमें हम सफल हो पाए वहीँ शहर के निवासियों के सामने आ रही किसी भी समस्या के समाधान के लिए भी हम तत्पर है इसके लिए टेन न्यूज ने भी अहम भूमिका निभाई है और हम आपका धन्यवाद करते है की आपने ऐसा प्लेटफार्म बनाया जहाँ लोग  समस्याएं हमारे सामने ला सके
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=pyQL5vLkeKM&w=560&h=315]
आपकी उपलब्धि क्या क्या रही 
सबसे बड़ी उपलब्धि रही अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम जो समय से पूरा किया गया ,इसके साथ ही नॉएडा और गाजियबाद  को जोड़ने वाले मॉडल टाउन अंडर पास को भी पूरा किया गया साथ ही नॉएडा प्राधिकरण की  एनएमआरसी द्वारा नॉएडा ग्रेटर नॉएडा को भी मेट्रो द्वारा जोड़े जाने का काम तेजी से चल रहा  है सिटी बस सर्विस भी शुरू की गयी हैं एलिवेटेड रोड शुरू कर दी गयी है , वहीँ नए साल में हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता शहर को स्वच्छ  और हरित बनाने की है जिसके लिए हमने कई प्लान भी बनाये है हम ग्रीन एरिया को बढ़ाये जिसके लिए नोएडावासियों को भी थोड़ा सहयोग देना चाहिए
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=pyQL5vLkeKM&w=560&h=315]
अपने बारे में कुछ बताएं 
मेरे पिता जी अध्यापक थे और माता जी भी संगीत टीचर थी ,मैने सीखा की इंसान को हमेशा छात्र बने रहना चाहिए और कुछ नहीं कुछ सिखने की लगन होना चहिये और अगर आप कभी किसी पद को प्राप्त कर लेते हैं तो अपने आस पास के लोगों और जरूरतमंदों की मदद को आगे आना चाहिए हमेशा होना चाहिए ,अगर आप किसी पद पर आ जाते हैं तो अपने से जुड़े लोगों आम जनता की मदद का भाव होना चाहिए
आपका सक्सेस मन्त्र क्या है 
किसी भी लक्ष्य को लेकर लगन से लगना चाहिए , जो भी काम करिये लगन से करिये और अगर कोई काम करें तो दिल से करें ताकि सामने वाले को भी फर्क पड़े ,अगर आप सुबह से शाम तक दफ्तर में बैठ कर लोगो की समस्याओं को सुन रहे है और हल कर रहे है तो इस तरह करिये की वो आपसे खुश हो जाए तभी सक्सेज है और आने वाले लोगो को भी ख़ुशी मिलेगी
किन किताबों के जीवन में प्रभाव पड़ा 
मैं फिक्सन और नान फिक्शन दोनों ही तरह की किताबों का पड़ता हूँ और प्रभाव की बात करें तो सबसे ज्यादा प्रभाव गीता ने मेरे जीवन में डाला ,गीता ने मेरे जीवन में काफी प्रभाव डाला है
राजनितिक पार्टियों से कभी फर्क पड़ता है 
लंबे समय तक अगर आप एक सरकारी पद पर काम करते है तो आप पर किसी भी राजनितिक प्रभाव नहीं रहता है
फ़िल्में और खेलों के प्रति कैसी रूचि है 
फिल्मों का काफी शौक है हाल में ही आमिर खान की दंगल मूवी देखी है हर शख्स को दंगल देखनी चाहिए की कैसे एक पिता पुरे समाज से लड़ कर अपनी बेटियों को ऊँचे मुकाम तक पहुँचाता है वहीँ अमिताभ बच्चन काफी पसंद है  उनकी हर फिल्म पसंद और हाल में आयी पिंक भी देखी है वहीँ खेलों की बात करें तो क्रिकेट काफी पसंद है स्कूल के दौरान काफी क्रिकेट खेली है अब समय नहीं मिल पाता है लेकिन कभी कभी खेल लेते है
 
रोल मॉडल कौन कौन है आपके 
 
मेरे जीवन में मेरे पिता का बहुत प्रभाव है वहीँ गौतमबुद्धनगर के जिला अधिकारी श्री एन पी सिंह और रमा रमन जी का भी जीवन में काफी प्रभाव रहा है।
[youtube https://www.youtube.com/watch?v=CFFT2GP5rso&w=560&h=315]
Leave A Reply

Your email address will not be published.