DM N P SINGH BRIEFING ON ONLINE REGISTRATION OF VOTERS , CHECKING OF OTHER DETAILS

NOIDA ROHIT SHARMA

यूपी विधान सभा चुनाव नजदीक है जिसको लेकर इस बार चुनाव आयोग और प्रसाशन ने भी अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है इसी कड़ी में आज गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी ने एक वेव साईट रिलॉन्च  की जिसके जरिये चुनाव सम्बंधित अधिकारी ,वोटर लिस्ट और प्रत्याशी की डिटेल समेत कई जानकारियाँ आसानी से मिल सकेगी .जिलाधिकारी की माने तो इस वेवसाईट को लाँच करने का मकसद वोटरों को अधिक से अधिक सुविधा पहुँचाना है WWW.CEOUTTARPRADESH.NIC.IN वेव साईट को आज जिलाधिकारी एनपी सिंह ने आज री लाँच किया जिसमें लोगों और पार्टी प्रत्याशी के लिए ऑनलाइन आवेदन और जानकारी लेने के लिए सुगम माध्यम बनाया गया है इसके जरिये सभी शिकायतें ,और सुविधाएँ ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध रहेंगी साथ ही वोटर इसमें अपना नाम भी दर्ज करा सकता है साथ ही उसका बीएलो कौन है उसका मतदान केंद्र कहाँ है इन सब की जानकारी यहाँ आसानी से मिल सकेगी वहीँ पार्टी प्रत्याशी द्वारा चुनाव प्रचार को लेकर किसी भी प्रकार की अनुमति भी यहाँ  से आसानी से ली जा सकेंगी .जिलाधिकरि ने बताया की चुनाव आयोग निष्पक्ष और सरल चुनाव करवाना चाहता है जिसके लिए  ये ऑनलाइन प्लेटफार्म लोगों और पार्टी प्रत्याशियों के लिए सभी जरुरी चीजें आसानी से उपलब्ध कराये गा 

 

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=0F1bnnXl6VM&w=560&h=315]


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.