HINDU NEWYEAR CULTURAL FESTIVAL CELEBRATE WITH BOOM AT NOIDA
ROHIT SHARMA . TEN NEWS
हिन्दू धर्म के हिसाब से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन हिन्दू नववर्ष का प्रारम्भ माना जाता हैं मान्यता है की इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि का निर्माण किया था अतः यह सृष्टि का प्रथम दिन हैं जिसकों लेकर नॉएडा सेक्टर 12 के भाऊराव देवरस सरस्वती विद्या मंदिर में आज हिन्दू नववर्ष के शुभ आरम्भ के मौके पर भव्य मेला और नववर्ष उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें शहर के कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया साथ ही मातृ -पितृ पूजन ,मलखम्ब और घटका प्रदर्शन, डाण्डिया , भांगड़ा नृत्य , सांस्कृतिक कार्यक्रम , कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया । आपको बता दे की ये कार्यक्रम बड़े उत्साह से मनाया जा रहा है । जिसमे शहर के काफी लोग कई स्कूलों के बच्चे भी भाग ले रहे है ।
VIDEO. PHOTO BY- JITENDER PAL
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.