Government Directives Flauted In Noida Office By Tobacco Users
JITENDER PAL- TEN NEWS
यूपी सरकार ने पुरे प्रदेश मे सरकारी दफ्तरों मे पान गुटखा खाने पर पूरी तरह से प्रतिबंद लगा दिया है । लेकिन प्रदेश सरकार के आदेशों का पालन कराने के लिए नोएडा मे अधिकारी किस तरह सरकार के नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है । इसका अंदाजा सेक्टर-32 स्थित परिवहन कार्यालय के परिसर को देखकर लगाया जा सकता है। परिसर में खुलेआम पान मसाला, बीड़ी, सिगरेट की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालयों में पान मसाला सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है। लेकिन सरकार के आदेशों के उलट इसे परिसर से हटवाने का अभी तक प्रयास तक शुरू नहीं किया जा सका है। इस परिसर में परिवहन विभाग, निबंधन विभाग, इनकम टैक्स के इनवेस्टिगेशन विंग का कार्यालय और केंद्रीय रेलवे बोर्ड का रेलवे आरक्षण केंद्र भी संचालित हो रहा है। लेकिन अभी तक इसे रोकने के लिए किसी भी प्रकार से प्रयास अधिकारियों की ओर से नहीं किए जा रहे है। यूपी के मुख्यमंत्री ने सख्त आदेश दिया है कि किसी भी कार्यालय में पान मसाले का प्रयोग नहीं होगा, यदि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इसका प्रयोग करने हुए पाया जाएगा उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई होगी, लेकिन परिवहन विभाग के परिसर में जिस तरह की स्थिति है कि उससे लगता है कि अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेंग रही है।