Authority Passes 19 New Over bridges for Noida Commuters

Galgotias Ad

JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा यातायात पुलिस द्धारा एक नई पहल शुरू करी है जिसको लेकर नोएडा मे अब पैदल चलने वाले लोगो को रहात भरी खबर है की अब पैदल चलने वाले आमजन को सड़क पार करने के लिए जान जोखिम मे डालने की जरुरत नही पड़ेगी। नोएडा मे सुरक्षित यातायात के लिए यातायात पुलिस ने पैदल यात्रियो के लिए स्काई वाक बनाने का पस्ताव दिया है।
वही सुरक्षित यातायात के लिए किए गए सर्वे के बाद यातायात पुलिस ने सेक्टर 1 गोल चक्कर चौराहे पर पैदल यात्रियों के लिए स्काई वाक बनाने का प्रस्ताव दिया है। ट्रैफिक अधिकारियों के अनुसार शहर के इस सबसे व्यस्त चौराहे पर भारी ट्रैफिक के साथ पैदल यात्रियों की संख्या सबसे अधिक है। वही नोएडा प्राधिकरण से नोएडा यातायात पुलिस ने इन जगहों पर फुट ओवर ब्रिज प्रस्ताव दिया है जिसमे नोएडा सेक्टर 1 गोल चक्कर (स्काई वाक) सेक्टर 4 एचडीएफसी बैंक एवं सेक्टर 19 बस शेल्टर के सामने एमपी टू मार्ग सिटी सेंटर मोरना पुलिस चौकी के पास -सेक्टर 63 वाजिदपुर गांव (पेट्रोल पंप के सामने) लिंक रोड पर इलेक्ट्रानिक कट कोरंथम बिल्डिंग के सामने (लिंक रोड) एमपी टू मार्ग पर सेक्टर 37 चौक, बस स्टैंड एवं सेक्टर 37ए ऑटो स्टैंड मेट्रो स्टेशन सेक्टर 51-52 के पास -मेट्रो स्टेशन सेक्टर 51-72 के सामने -ग्रेटर नोएडा कचहरी के पास ग्रेटर नोएडा डीएम-एसएसपी कार्यालय के सामने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर सेक्टर 126 मयूर स्कूल पास सेक्टर 127 लोटस वैली स्कूल के सामने एक्सप्रेस वे पर -सेक्टर 127 शनि मंदिर के पास बनाने का प्रस्ताव भेजा जिससे कोई दुर्घटना न हो ।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में पैदल यात्रियों को सड़क पार करने की सुविधा को ध्यान में रखकर सर्वे किया गया। इसके आधार पर जिले में 19 जगहों पर फुट ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव प्राधिकरण को दिया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.