डिवाइन मिडोज के लोगों का बिजली पानी को लेकर हंगामा
PHOTO, VIDEO,STORY- BY- JITENDER PAL-TEN NEWS
नोएडा – नोएडा, ग्रेटर नोएडा में पहले तो बायर्स को घर लेने के लिए दर दर भटकना पड़ता हैं और फिर किसी तरह घर मिल जाए तो उसमें बिल्डर इतनी खामिया रखते है कि बायर्स का उस घर में रहना मुश्किल हो जाता हैं। ऐसा ही कुछ हुआ Divine Meadows सोसायटी के निवासियों के साथ। आपको बता दें कि इस सोसायटी के तीन डायरेक्टर हैं और इस सोसायटी तीन दिन से बिजली नहीं हैं जिसके चलते निवासियों को खासा परेशानी हो रही थी। उन्होंने कहा कि उनसे गलती हो गई जो उन्होंने यहां घर खरीद लिया व योगी सरकार से हाथ जोड़ कर प्राथना कर रहे है कि ऐसे बिल्डर के खिलाफ कोई कड़े नियम लाए जाए। साथ ही बताया कि बिल्डर किसी की कोई बात सुन नहीं रहा था जिसके बाद आज पूरे सोसायटी के निवासी नोएडा के सैक्टर-19 स्थित राजीव शर्मा बिल्डर के घर गए वहां उन्होंने बिल्डर के घर जमकर हंगामा किया और बताया कि सोसायटी में तीन दिन से बिजली पानी नहीं हैं और बिल्डर इस पर कुछ कर नहीं रहा हैं साथ ही उन्होंने बताया कि बिल्डर का प्राधिकरण 34 करोड़ रुपये बकाया हैं।
योगी जी हाथ जोड़ रहे हैं बिल्डरो के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें
नोएडा के सैक्टर-108 स्थित Divine Meadows सोसायटी में तीन दिन से बिजली पानी नहीं हैं। जिसके चलते न तो सोसायटी में लिफ्ट काम कर रही हैं और न ही कोई जनरेटर हैं। जिसके चलते निवासियों को खासा परेशानी हो रही हैं 17 मंजिल सीढियों से चढ़ना उतरना पर रहा हैं। निवासियों का कहना है कि सारे कागजात व पेपर राजेश शर्मा के नाम है इसलिए सभी निवासी उनके सैक्टर-19 स्थित घर पर प्रदर्शन कर रहे हैं। बिल्डर के लोगों से भी कहा है बिजली लाने के लिए लेकिन कोई किसी तरह की सुनवाई नहीं कर रहा हैं। बच्चे तीन दिन से सौए नहीं स्कूल नहीं गए हैं। सात साल पहले लोगो ने इस सोसायटी में फ्लैट बुक कराए थे इसमें न तो क्लब हॉउस का काम पूरा हुआ हैं न ही स्वीमिंग पूला का औऱ न ही लिफ्ट का। बिल्डर ने इतना परेशान कर रखा हैं जिसके चलते आज वह बिल्डर के घर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस बारे में योगी सरकार को लिखा हैं। और कह रहे है कि प्लीज योगी जी मदद किजे बायर्स इतने पैसे वाले नहीं हैं फ्लैट्स लोन पर ले रखे हैं। हाथ जोड़ कर विनती हैं इन चीटर बिल्डरों के खिलाफ कुछ नियम निकालो और हमे हमारा हक दिलाओ। गलती हो गई घर लेकर योगी जी प्लीट घर दिलाओ। इसमें तीन बिल्डर हैं राजेश गुप्ता, राजीव शर्मा और आरके बंसल। इन बिल्डरों पर प्राधिकरण का 34 करोड़ रुपये बकाया हैं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.