आम्रपाली ग्रुप बाय़र्स की नोएडा एसिओ शिशिर सिंह के साथ बैठक

PHOTO.VIDEO.STORY-JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा सेक्टर 6 के इंद्रा गाँधी कला केंद्र में नोएडा एसीओ शिशिर सिंह के साथ आम्रपाली के हार्डबीट सेक्टर 108 में बन रहे प्रोजेक्ट के बाय़र्स ने एक समीक्षा बैठक की जिसमे में बयेर्स ने अपने फ़्लैट्सो में हो रही देरी के बारे में और बिल्डर के खिलाफ सख्त करवाई हो, इसी संदर्भ शिकायत की ,
बाय़र्स का कहना है कि आम्रपाली के हार्डबीट प्रोजेक्ट ने 2014 में फ्लैट्स देने का वादा किया था लेकिन आज तक फ्लैट्स नहीं मिले है और हम आज दर दर घूम रहे है ,कभी बिल्डर के ऑफिस के चक्कर काटते है तो कभी नोएडा प्राधिकरण के ,लेकिन आज तक केवल आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है कुछ बयेर्स ऐसे भी थे जिनको फ्लैट्स मिल गए है पर उनको वो सुविघा नहीं है जिनको बिल्डर ने फ्लैट्स बुकिंग के समय देने का वादा किया था ,एसीओ शिशिर सिंह ने सभी बाय़र्स की बात को बड़े शांतपूर्वक सुना, और कहा की अगर बिल्डर अब तह समय अनुसार आपके फ्लैट्स नहीं देता है तो बिल्डर के खिलाफ सख्त करवाई की जायेगी , और जिन लोगो के फ्लैट्स में कोई भी कमी है ,अगर आनाकानी करता है उस बिल्डर पर जुर्माना लगाया जायेगा ,


Warning: mysqli_query(): (HY000/3): Error writing file '/tmp/MYfd=184' (OS errno 28 - No space left on device) in /var/www/tennews_in_usr/data/www/tennews.in/wp-includes/class-wpdb.php on line 2351
Leave A Reply

Your email address will not be published.