नालों की सफाई नही तो बारिश में नांव की व्यवस्था करे प्रशासन : ग्रेटर नॉएडा निवासियों की गुहार

Galgotias Ad
आशीष केडीया
वर्ल्ड क्लास सिटी बनने का सपना संजोए ग्रेटर नॉएडा शहर की दयनीय जल निकासी व्यवस्था की पोल पहली ही बारिश में खुल गई।
सेक्टर पी 3 में कल हुई बारिश से पूरा सेक्टर जलमग्न नजर आया। सेक्टर के रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन महासचिव अधिवक्ता आदित्य भाटी ने बताया,” मानसून आने से पहले काफी शिकायत प्राधिकरण से करने पर भी जमीनी हकीकत में कोई फर्क नहीं पड़ा है।  काफी असुविधा का सामना सेक्टरवासीओ को करना पड़ रहा है ऐसा लगता है प्राधिकरण ने बात ना सुनने की कसम खा ली है जैसे ?
ऐसे में या तो सेक्टर की ड्रेन जल्द से जल्द साफ कराये जाए या फिर  बारिस के समय नाव ओर राहत सामग्री की व्यस्था प्राधिकरण कराये” .
लचर प्रसाशनिक व्यवस्था पर उन्होंने बोला ,”कोई भी शिकायत या दवाब डालने के बाद एक ही जवाब की ठेकेदार काम नही करेगा क्योंकि उसका भुगतान नही हुआ है सुन सुनकर थक गयेहै इसमे आम जनता की कोई गलती नही है इतने सारे चार्ज लोग प्राधिकरण को देते है तो ऐसा बहाना उचित नही होगा । मैं सभी आर डब्लू ए एव फेडरेशन से अनुरोध करता हूँ की इसके ख़िलाफ़ आवाज़ नही उठायी गयी तो इन समितियो का कोई लाभ नही रह जायेगा।”
खुले तार कभी भी ले सकते हैं जान 
बारिश से समस्या सिर्फ जलभराव तक की नहीं बल्कि जगह-जगह खुले बिजली केबल्स के द्वारा सड़कों पर करंट फैलने की भी है।
एक्टिव सिटीजन टीम के हरिंदर भाटी ने बताया, “हम सभी जानते है कि यहॉ पर बिजली , बारिश का पानी,टेलीफ़ोन , इंटर्नेट , टी॰वी॰केबल , आदि की सुविधा का प्रयोग नियमानुसार भूमिगत होना निश्चित है जिस कारण यहाँ की सुन्दरता बड़ रही थी परन्तु बीते कुछ समय से अधिकारियों की लापरवाही का फ़ायदा इस काम में लगे ठेकेदार उठा रहे है वो थोड़े से आर्थिक लाभ के लिए इंसान की अमूल्य ज़िन्दगी को भी दाँव पर लगा कर अपनी मोटी कमाई करते हुए प्रशासन के नियमों की धज्जियाँ उड़ा रहें हे जब कोई दुर्घटना हो जाती हे तो अधिकारी वर्ग कुछ दिन याद रखते हे वादे करते हे और फिर गहरी नींद में सो जाते है” .
उधारणतः बीटा १ सेक्टर में एक खम्बा दिखाते हुए उन्होंने बताया,”जैसा आप इस फ़ोटो देख कर जान सकते हे कि ये टूटी हुई लाइट की केबल हे जो लाइट के पोल से लपेट रहे जो टूट कर उन की गाड़ी पर गिरा,इस प्रकार सेक्टर बीटा १  में आधे से ज़्यादा पोल पर खुले में केबल लगे हुए हे और दुर्घटना को न्योता दे रहे है पोल का नीचे सीमेंट टूटा हे केबल भी बाहर है”.
मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले एक हफ्ते तक रुक रुक कर रोज बारिश का अनुमान है , ऐसे में इतनी अव्यवस्था के बीच रोज जीवन यापन को मजबूर इस वर्ल्ड सिटी के निवासियों की गुहार प्रशासन किसी गंभीर दुर्घटना होने से पहले सुन ले तो ग्रेटर नॉएडा के लोग भी मानसून का लुत्फ़ बिना किसी भय और ायवस्था के उठा सकें।
Leave A Reply

Your email address will not be published.