नोएडा सेक्टर 45 सदरपुर में दिनदहाड़े नाबालिग का किया अपहरण।
PHOTO.VIDEO.STORY- JITENDER PAL- TEN NEWS
नोएडा सेक्टर 39 थाना क्षेत्र के सेक्टर 45 सदरपुर आदर्श ज्ञान वाटिका स्कूल की छात्रा का शाकिब उर्फ विक्की जो कि पेशे से नाई का काम करता है,और उसके दोस्त सोनू ने स्कूल से 25 सितम्बर छुट्टी होने के बाद रास्ते से अगवा किया। ,पीड़िता के परिवार वालों का आरोप है कि शाकिब के खिलाफ आजतक किसी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नही की गई है, परिजनों का आरोप है कि पुलिस पीड़ितों पर फैसले का दबाव बना रही है, छात्रा के भाई ने पुलिस पर पैसे लेकर साठ गांठ का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी बहन को 3 दिन से थाने में बैठाया हुआ है और मेडिकल तक भी नही करवाया।
छात्रा के परिवार वालों ने पुलिस पर अपराधियो के खिलाफ FIR न दर्ज करने पर थाना 39 में किया हंगामा।
छात्रा के परिवार वालों ने पुलिस पर अपराधियो के खिलाफ FIR न दर्ज करने पर थाना 39 में किया हंगामा।
नोएडा सेक्टर 45 के सदरपुर गांव के आदर्श ज्ञान वाटिका स्कूल की छात्रा का दिन में 12:00 बजे के आसपास उसी के पड़ोसी ने अगवा किया। मिली सूत्रों की जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर 12:00 बजे सदरपुर के आदर्श ज्ञान वाटिका स्कूल से छुट्टी होने के बाद रास्ते में लड़की के पड़ोसी साकिब उर्फ विक्की वह अपने दोस्त के साथ स्कूली छात्रा का अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद अपने दोस्त के घर लेकर गया। जहां दोस्त के परिजनों ने लड़की को उसी दिन शाम को वापस घर के लिए भेजने के लिए कहा गया । बताया जा रहा है कि देर शाम को दोनों दोस्तों ने लड़की को थाने के पास छोड़कर चले गए । सेक्टर 39 के थाने में लड़की अपने परिजन के साथ अपनी शिकायत लेकर पहुंची, लेकिन पुलिस वालों ने शिकायत दर्ज करने के लिए आनाकानी करने लगे , और पीड़ित के साथ परिवार को पुलिस वालों ने थाने के चक्कर लगा रहे है परन्तु पुलिस कोई करवाई नही कर रही है । बताया कि सोमवार से आज तक लड़की का मेडिकल नहीं हो पाया है। पुलिस वाले आरोपी साकिब को बचाने की कोशिश कर रहे हैं । पीड़िता के परिवार वालों का आरोप है कि साकिब के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है, परिवार वालों ने बताया कि पुलिस वाले फैसले का दबाव डाल रहे हैं छात्रा के भाई ने बताया कि हॉस्पिटल और पुलिस साठगांठ की बात करते है । मेरी बहन को 3 दिन से थाने में बिठाया हुआ है और पुलिस ने अपराधियों पर FIR दर्ज नहीं की है जिसके चलते सेक्टर-39 के थाने में परिजनों ने हंगामा किया । इस बात का पता जब कई हिंदू संगठनों को चला तो सभी संगठन थाने में पहुंचे ।