ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर चौथे दिन जारी रहा किसान धरना, राजनीतिक पार्टियों ने दिया समर्थन
सौरभ श्रीवास्तव
ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण में पिछले चार दिनों से किसान संघर्ष (सेवा) समिति के किसानो ने अपनी मांगो को लेकर धरना जारी रखा है | जिसके समर्थन में सपा नेता राजकुमार भाटी अपनी टीम के साथ किसानो के बीच पहुंचे और साथ ही कॉंग्रेस के नेता पूर्व विधायक समीर भाटी भी अपनी टीम के साथ किसानो के धरना स्थल पर पहुंचे व किसानो को संबोधित करते हुए कहा की प्राधिकरण के अधिकारी व वर्तमान में भाजपा शाषित सरकार किसानो के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है।
वर्तमान सरकार व उनके जनप्रतिनिधियों को अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुरूप प्राथमिकता के साथ 10 % विकसित भूखंड व आबादी निस्तारण तथा अन्य सभी समस्याओं का समाधान करना चाहिए |
ग्रेटर नॉएडा आरडब्लूए के देवेंदर टाइगर भी अपने आरडब्लूए के साथ किसानो के समर्थन में पहुंचे | वही किसानो व किसान नेताओ का कहना है कि क्षेत्र के सांसद व विधायकों अपनी सरकार से बातचीत करके 10% विकसित भूखंड का शासनादेश लाये और जिस प्रकार बायर्स को फ़्लैट दिलाने के लिए अधिकारियो व बिल्डर्स के बीच समय सीमा निर्धारित की गई है उसी प्रकार किसानो की आबादी व 10% विकसित भूखंड देने के लिए एक निश्चित समयाविधि सुनिश्चित करे |
चौथे दिन धरना स्थल पर मनवीर भाटी, जोगेंद्र प्रधान, सहित कई किसानो की तबियत ख़राब हो गई | किसानो के धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से ओमवीर नेता, रवि प्रधान, नेमवीर सरपंच, राजकुमार नगर, सुबोध प्रधान, बिजेंद्र प्रधान, जगदीश खारी, दिनेश भाटी आदि किसान मौजूद रहे |