शातिर चोर चढ़े नोएडा पुलिस के हत्थे, बाहर गए लोगों के घरों पर डालते थे डाका!

ROHIT SHARMA

(06/02/18) नोएडा :–

अगर आप अपना घर छोड़ कर कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं या आपको किसी परिचित की शादी में जाना है तो सोच समझ कर जाइये क्यूँ की कुछ शातिर चोर इस ताक में बैठे हैं जो आपके सुने घर मे पलक झपकते ही हाथ साफ कर देते हैं। तस्वीरों में पुलिस की हिरासत में ये दो व्यक्ति जो दिख रहे ये शातिर किस्म के चोर हैं जो किसी भी सुने पड़े घर के ताले चटका कर अपना हाथ साफ कर देते है । वहीँ नोएडा के एस.पी. अरुण कुमार ने बताया कि विक्रम और अक्षय काफी शातिर चोर हैं जिन्हें कल थाना 39 पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया है ।

अरुण कुमार ने बताया कि पुलिस को इनकी लम्बे समय से तलाश थी । चोरी की दर्जनों घटनाओं को ये अब तक अंजाम दे चुके है वहीँ कुछ दिन पहले एक पी.जी . होस्टल में इन्होंने एक चोरी को अंजाम दिया था तब पूरी घटना सी सी टी वी में कैद हो गयी थी । वहीं पूछ ताछ के दौरान ईन दोनों ने चोरी की कई वारदातों को कबूला है पुलिस ने इनकी निशान देही पर चोरी की 5 एल सी डी , 2 मोबाइल , 2 लैपटॉप , 3 हार्ड डिस्क , जेवरात समेत नगदी बरामद की है वहीं इनका एक साथी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है जिसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Leave A Reply

Your email address will not be published.