बिजली विभाग के कर्मचारियों ने वेतन न मिलने पर नोएडा में किया धरना प्रदर्शन

Galgotias Ad

PHOTO/VIDEO – JITENDER PAL- TEN NEWS (06/04/18)
STORY BY – ROHIT SHARMA

नोएडा के बिजली विभाग में सविंदा पर तैनात सैकड़ों कर्मचारियों को 6 महीने का वेतन न मिलने की वजह से नॉएडा की सड़क पर प्रदर्शन करने को मजबूर है।मामला उन् सविंदा कर्मियों का है जो की पशिचमाँचल विद्युत वितरण निगम के अलग अलग विभाग में कई सालो से काम कर रहे है। वही बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अपनी माँगो को लेकर आज नोएडा के सेक्टर 20 में स्थित बिजलीघर पर धरना प्रदर्शन किया |

आपको बता दे की आज नोएडा के सेक्टर 20 में स्थित बिजलीघर पर सैकड़ो की संख्या में बिजली विभाग के कर्मचारी पहुँचे | साथ ही प्रदर्शनकारियों का कहना है की बिजली विभाग में काम कर रहे लाइनमैन को आज तक स्थाई नहीं किया गया है , वही दूसरी तरफ 6 महीने से बिजली विभाग के द्धारा इन सभी कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला है | वही उनकी माँग है की बिजली विभाग सभी कर्मचारियों को स्थाई करे , रुका हुआ वेतन दे , सभी कर्मचारियों का अभी तक पीएफ का पैसा भी दिया जाए | साथ ही उनका कहना है की ठेकेदारी प्रथा को खत्म कर सभी सविंदा कर्मियों का वेतन उनके खाते में डाला जाए , वही जो भी मूल भुत सुविधाएं कर्मचारियों को मिलनी चाहिए वो बिजली विभाग के अधिकारी ने दे रहे है क्यों की प्रदेश सरकार ने कमर्चारियो को लेकर जो वादे किये थे वो भी अभी तक अधिकारियो ने पुरे नही कर रहे है | बिजली विभाग के कर्मचारियों का कहना है की अगर उनकी माँगे नहीं मानी गई , तो जनपद के सभी कर्मचारी विशाल प्रदर्शन करेंगे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.