”एक शाम अटल जी के नाम” में ग्रेटर नोएडा में दी गई कवि – पूर्व प्रधानमंत्री को काव्यपूर्ण श्रद्धांजलि

ROHIT SHARMA

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा :– ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में दैनिक जागरण द्वारा “एक शाम अटल जी के नाम ” कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को काव्यमय श्रद्धांजलि दी गई। काव्य संध्या में लोगों ने अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए, साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया ।

इस कवि सम्मेलन में सैकड़ों की संख्या में ग्रेटर नोएडा के गणमान्य अतिथियों ने भी जननायक को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कवि सम्मेलन का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया ।

कवि विनीत चौहान ने ” समय की गति की धार में सब बह जाया करते है , नदी की धार में सब बह जाया करते है , पवन की तीव्र गति में पहाड़ झुक जाया करते है , देश मे अटल जी जैसे महान लोग इतिहास रचा देते है” सुनाते हुए अटल बिहारी वाजपेयी को समर्पित ओजपूर्ण रचनाएं प्रस्तुत कर कार्यक्रम को पूरी तरह अटलमय बना दिया।

कवि गजेंद्र प्रियांशु ने “एक फूल गिरा डाली से” आदरणीय पूर्व प्रधानमंत्री को शब्दांजली अर्पित की और अपनी रचनाओ से लोगों का मन मोह लिया । उन्होंने अटल जी पर अपनी कविताओ से उनके जीवन के बारे में गणमान्य लोगों को बताया, जिनकी बदौलत आज दुनिया भारत का लोहा मानती है।

कवियत्री मुमताज नसीम ने “क्या बताऊ….खूब वतन है मेरा ” जैसी रचनाओं से लोगों को खड़े होकर ताली बजाने को मजबूर कर दिया ।

वही विख्यात कवि राहत इंदौरी, प्रताप फौजदार, सीता सागर ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को अपने काव्य पाठ द्वारा श्रद्धांजलि दी।

इस कवि सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा, उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा विमला बाथम, जेवर के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) डॉ प्रभात कुमार, दादरी के विधायक तेजपाल नागर, युमना प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र भाटिया, टेन न्यूज़ के संस्थापक गजानन माली , सीओ प्रथम अमित किशोर श्रीवास्तव के अलावा जीएस मार्केटिंग के चेयरमैन प्रकाश शाह, रमेश कुमार गुप्ता, अमित पहलवान, बिजेंद्र भाटी, श्रीचंद शर्मा, तेजा गुर्जर, योगेंद्र चौधरी, अजीत दौला, सोमेंद्र भाटी, सतेंद्र नागर समेत सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

 

 

 

 

Photo Highlights – Ek Shaam Atal Ke Naam by Dainik Jagran at Greater Noida

Leave A Reply

Your email address will not be published.