नोएडा के चोटपुर कॉलोनी में स्ट्रीट सोलर लाइट का किया उद्घाटन , विधायक पंकज सिंह ने विकास का दिया आश्वासन
Lokesh Goswami Ten News
नोएडा के चोटपुर गांव में नोएडा विधायक पंकज सिंह व् डीएम बीएन सिंह के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में स्ट्रीट सोलर लाइट का उद्घाटन किया गया।
वही इस उद्घाटन समारोह में नॉएडा विधायक पंकज सिंह ने बताया कि चुनाब के दौरान यहाँ के लोगो को आश्वाशन दिया था कि में नॉएडा से विधायक बनूँगा तो सबसे पहले नॉएडा में जो भी योजना लागु होगी वह चोटपुर गाँव से उसका शुभारम्भ किया जायेगा। ग्रामीणों की मैन समस्या बिजली और सड़क की है। जिसको लेकर कार्य किया जा रहा है ।
वही जिलाधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि सड़क और बिजली का भी जल्द ही उसका भी निस्तारण कर दिया जायेगा
आपको बता दे कि पुरे नॉएडा शहर में 500 लाईटे लगाई जायेगी । वही इस कार्यक्रम के दौरान विधायक और जिलाधिकारी के सामने गांव के लोगों ने बिभिन्न समस्या बताई जैसे हॉस्पिटल , सड़क और शौचालय आदि।
जिसको लेकर जिलाधिकारी बी एन सिंह ने कहा कि मैं फोटो के साथ इस गांव की तरक्की के लिए सरकार तक भेजूंगा क्योंकि इस गांव की हालत जो है वह सुधर जाए मेरी जहां तक कोशिश रहेगी स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा के विषय ने ध्यान रखूंगा और हेल्थ चेकअप के लिए समय-समय पर हेल्थ चेक भी कराया जायेगा।