नोएड़ा पुलिस ने 50 लाख के गांजे के साथ 4 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

Rahul Kumar / Talib Khan

Noida, (19/12/2018): नोएड़ा थाना 24 क्षेत्र सेक्टर 54 में गाँजा तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 50 लाख रुपए के गाँजा मौके से बरामद,4 लोग अरेस्ट।
साथ एक तमंचा, काफी कारतूस और एक दिल्ली नंम्बर इंडिगो कार हुई मौके से बरामद।

SHO पंकज पंत और उनकी टीम ने की बड़ी सफलता बाहरी राज्य उड़ीसा से ला रहे थे गाँजा।
पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने की चैकिंग।

वही चेकिंग के दौरान, पुलिस से भागते हुए अंतर्राष्ट्रीय तस्करों ने सेक्टर 54 के जंगलों में गाड़ी भगाई। पेड़ से टकराने पर पुलिस ने चारो को धर दबोचा।

सी ओ 2, राजीव कुमार ने मीडिया को बताया की “गांजा तस्कर उड़ीसा से ये गांजा ला रहे थे और इनके पास से एक तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं।  गाडी में एक अलग कम्पार्टमेंट बनाकर उसमे गांजा रख क्र ला रहे थे। चार आरोपियों को गिरफ्तार क्र लिया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.