फुटओवर ब्रिज के लिए निरीक्षण करने पहुंचे ओएसडी , नोएडा प्राधिकरण ने की नई पहल शुरू

Talib Khan / Rohit Sharma

Galgotias Ad

Noida, (2/1/2019): नोएडा प्राधिकरण लगातार शहर में विकास करता आ रहा है , जिससे निवासियों को परेशानी का सामना न करना पड़े | आपको बता दे की लोगों की राहत के लिए नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा में अंडरपास समेत महत्वपूर्ण फुट ओवर ब्रिज बनाए है , जिससे शहर के निवासियों को सहूलियत मिल सके |

नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर- 121-122 के बीच एफओबी बनाने के लिए आज विशेष कार्याधिकारी (ओएसडी) राजेश सिंह ने मौके पर निरीक्षण किया। उन्होंने देखा कि यहां फुटओवर ब्रिज बनना कितना जरूरी है, जिससे साफ हो जाए की सेक्टर- 121-122 के बीच एफओबी बनाना जरूरी है की नहीं |



हालांकि इससे पहले शहर में एफओबी बनाते समय किसी भी तरह का निरीक्षण नहीं किया गया था।

खासबात यह है की नोएडा में कुछ सालों से केवल एफओबी उसी स्थान पर बनाए गए , जहां पर विज्ञाापन मिलने की अधिक संभावनाएं थी , जिसको देख अब प्राधिकरण ने नई पहल शुरू करते हुए एफओबी के लिए अब मौके पर निरीक्षण करने के बाद ही स्वीकृति दी जाएगी।

फ़िलहाल नोएडा प्राधिकरण के द्वारा जो पहल की गई है , इससे साफ हो जाता है की लोगों की सुविधाओं को देखकर फुटओवर ब्रिज बनाए जायेंगे |

Leave A Reply

Your email address will not be published.