क्लीन नोएडा को लेकर प्राधिकरण ने शुरू की नई पहल , लोगों को किया जागरूक
Rohit Sharma (Photo/Video) By Lokesh Goswami Ten News
क्लीन नोएडा और ग्रीन नोएडा को लेकर नोएडा प्राधिकरण लगातार कार्य करती आ रही है | वही आज नोएडा के विभिन्न स्थानों पर सुबह सवेरे लोगों को यह समझाने के लिए कि वह खुले में शौच का त्याग करें , उसके लिए नोएडा प्राधिकरण की टीम के वालंटियर पहुँचे | वही नोएडा प्राधिकरण की तरफ से नोएडा में हर जगह सफाई अभियान भी चलाया गया |
खासबात यह है की नोएडा प्राधिकरण के द्वारा सड़कों पर कूड़ा न डालने के लिए हर जगह डस्टविन लगवाए गए , जिससे नोएडा की सड़कों पर गंदगी न हो | दरअसल नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा को क्लीन करने के लिए निवासियों को जागरूक भी किया , जिसका असर कुछ सेक्टरों में देखने को मिला |
वही इस मामले में प्राधिकरण के अधिकारी राजेश सिंह का कहना है की प्राधिकरण की टीम के वालंटियर सुबह सवेरे क्षेत्र में लोगों को यह समझाने के लिए कि वह खुले में शौच का त्याग करें तथा शौचालय के प्रयोग हेतु प्रेरित करने के लिए लगभग 150 से अधिक लोग नोएडा में विभिन्न स्थानों पर सुबह से सिटी के साथ तैनात हैं |
जिससे लोग अपनी आदतों में परिवर्तन करें प्राधिकरण द्वारा सामुदायिक सार्वजनिक मोबाइल शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है और लोगों को उसके प्रयोग के लिए प्रेरित किया जा रहा है |
वही दूसरी तरफ नोएडा प्राधिकरण के द्वारा आज की गई पहल से निवासियों को काफी खुशी है , साथ ही नोएडा के निवासियों ने नोएडा को स्वक्छ रखने के लिए प्राधिकरण का समर्थन किया है | निवासियों का कहना है की नोएडा को क्लीन रखने के लिए हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए , साथ ही नोएडा में हर जगह प्राधिकरण द्वारा लगाए गए डस्टविन का सभी को इस्तेमाल करना चाहिए |