गौतमबुद्धनगर से सतवीर नागर को बनाया गया बसपा का लोकसभा प्रभारी
Abhishek Sharma
Greater Noida (20/02/19) : गौतमबुद्धनगर से सतवीर नागर को बसपा की ओर से लोकसभा का प्रभारी बनाया गया। ग्रेटर नोएडा स्थित अवध ग्रीन्स में आज सपा और बसपा के कार्यकर्ताओं का लोकसभा प्रभारी की घोषणा के लिए कार्यकर्ता सम्मलेन के दौरान बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ा। बसपा से पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी व उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री के ख़ास शमसुद्दीन राइन द्वारा गौतमबुद्धनगर के लोकसभा प्रभारी की सतवीर नागर के रूप में घोषणा की गई।
गौतमबुद्धनगर के लोकसभा प्रभारी का चेहरा जानने के लिए ग्रेटर नोएडा में आज सुबह से ही सपा एवं बसपा के कार्यकर्ताओं की भीड़ अवध ग्रीन्स में जुड़नी शुरू हो गई। बसपा की तरफ से ज़िले में इस बार तीसरे लोकसभा प्रभारी की घोषणा की गई है। बसपा की ओर से सबसे पहले गौतमबुद्धनगर के लिए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र डाढ़ा को लोकसभा का प्रभारी बनाया गया था। वीरेंद्र डाढ़ा ने लोकसभा प्रभारी बनने के बाद जोर शोर से अपना प्रचार किया था, हालांकि बाद उन्हें प्रभारी पद से किसी कारण से हटा दिया गया था।
जिसके बाद मायावती ने अपने जन्मदिन के मौके पर धन कुबेर संजय भाटी को गौतमबुद्धनगर का लोकसभा प्रभारी बनाया गया था। चिटफंड के काम से बाइकबूट कंपनी और मीडिया के क्षेत्र में संजय भाटी ने बेहद कम समय में करोड़ों का निवेश किया। बताया जाता है कि ग्रेटर नोएडा के एक बड़े मॉल में भी उनका निवेश है। संजय भाटी का नाम फर्जीवाड़े में आने के बाद बसपा ने उनसे भी किनारा कर लिया था।
उसके बाद से लोगों में लोकसभा प्रभारी की घोषणा को लेकर उत्सुकता देखा जा रही थी। अटकलें ये बी लगाईं जा रही थी कि पूर्व विधायक सत्यवीर गुर्जर को लोकसभा प्रभारी बनाया जा सकता है। इन सभी अटकलों को विराम देते हुए शासुद्दीन राइन ने अट्टा गुजरान निवासी सतवीर नागर को लोकसभा प्रभारी घोषित किया गया। इस मौके पर सपा, बसपा के कई बड़े नेता उपस्थित रहे। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह नागर, बसपा के पूर्व मंत्री वेदराम भाटी, पूर्व विधायक सत्यवीर गुर्जर, वीरेंद्र डाढ़ा, सपा के राजकुमार भाटी, नरेश गौतम समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे।
पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह नागर ने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता अपने वोट का सही इस्तेमाल करे और सपा और बसपा के गठबंधन को पूर्ण बहुमत से जिताए। उत्तर प्रदेश एक ऐसा राज्य है जिसने देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री दिए हैं। 2014 में बीजेपी ने लोगों को बहकाकर उनके वोट हासिल किए। बीजेपी ने देश को अलग-अलग मुद्दों पर बांटने का काम किया है। बीजेपी देश की सत्ता में विकास, राम मंदिर, काला धन, भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों को उठाते हुए आई थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश को हिन्दू, मुस्लिम के आधार पर बांटने का काम किया है। मोदी सरकार को लगभग पांच साल पूरे होने वाले हैं लेकिन अभी तक काला धन वापस नहीं आ पाया है, और ना ही भ्रष्टचार में कोई गिरावट आई है, बल्कि भ्रष्टाचार पहले से और ज्यादा बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में हमारे जवान सुरक्षित नहीं है। जवान सीमा पर शहीद हो रहे है, सरकार कुछ नहीं कर पा रही है। अब समय आ गया है कि हमारे देश की जनता बीजेपी सरकार की असलियत को पहचानते हुए इस गठबंधन को अपना सहयोग दे और गठबंधन की पूर्ण बहुमत से देश में सरकार बनाए।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राइन ने कहा कि आज इस दौर में देश के अंदर जब भी गलत ताकतों ने आँख या मुंह खोने की कोशिश की है तो सपा और बसपा ने उनको मुंह तोड़ जवाब देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस महागठबंधन का स्वागत करता हुँ। आज इस बात का सन्देश पूरे देश में गया है, जब मायावती और अखिलेश यादव ने 12 जनवरी को प्रेस वार्ता कर महागठबंधन का ऐलान किया तो इस देश की सियासत में भूचाल आ गया। बीजेपी के जो कद्दावर प्रधानमंत्री और राष्ट्रिय अध्यक्ष हैं, यह खबर सुनकर उनको एक झटका लगा। अगर देश में किसी को आगे जाने का मुका मिलता है तो वो उत्तर प्रदेश देता है। यह देश का सबसे बड़ा राज्य है। यहाँ की जनता देश का भविष्य चुनने में अहम भूमिका निभाती है।
उन्होंने आगे कहा की उत्तर प्रदेश में बीजेपी के पैरों तले जमीन खिसकती नजर आ रही है। इस बीजेपी सरकार ने जिस तरह हिन्दू-मुस्लिम की बात करके देश को बांटने का काम किया है, यह बेहद निंदनीय है। देश के जनता को अब बीजेपी का असली चेहरा पता चल गया है। 2014 में बीजेपी ने तमाम मुद्दों पर जुमलेबाजी कर देश की जनता को छला है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.