फ्लैट न मिलने पर अर्थकोन बिल्डर के खिलाफ नोएडा में सैकड़ो बायर्स ने किया प्रदर्शन
ROHIT SHARMA / LOKESH GOSWAMI
नोएडा :– नोएडा -ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों की मनमानी रुकने का नाम नही ले रही है । जिला गौतमबुद्ध नगर में बिल्डरों के खिलाफ लगातार बायर्स प्रदर्शन करते नज़र आते है । कोई बायर्स फ्लैट न मिलने पर प्रदर्शन करता है तो दूसरी तरफ सुविधाओं को लेकर प्रदर्शन करते है ।
आपको बता दे कि वही आज फ्रॉड बिल्डरों की लिस्ट में एक बिल्डर और शामिल हो गया है । जी हाँ हम बात कर रहे है अर्थकोन बिल्डर की , जिसने हज़ारों बायर्स के साथ धोखाधड़ी की है ।
नोएडा – ग्रेटर नोएडा में विभिन्न स्थानों पर प्रोजेक्ट बनाने वाले अर्थकोन बिल्डर के खिलाफ बायर्स ने आज सुबह हल्ला बोल दिया है । हाथों में अर्थकोन बिल्डर चोर है कि तख्तियां लेकर सेक्टर 2 स्थित उनके दफ्तर पर हंगामा किया ।
बायर्स का कहना है कि बिल्डर उनसे कई बार फ्लैट देने का वादा कर चुका है , लेकिन अब तक फ्लैट उपलब्ध नही कराए गए । जबकि ज्यादातर बायर्स ने 90 प्रतिशत से अधिक भुगतान बिल्डर को कर दिया है । जब भी बायर्स फ्लैट के मामले में बातचीत करने जाते है तो केवल उन्हें हवा हवाई जवाब सुनने को मिलते है ।
साथ ही उन्होंने कहा कि आज अर्थकोन के प्रोजेक्ट में फ्लैट खरीदने वाले लोगों को झुलसती हुई गर्मी में लोग प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे है । लंबा समय बीत चुका है , मगर बायर्स को फ्लैट मिलते नज़र नही आ रहे है । वही इस मामले में अर्थकोन के सीएमडी से सम्पर्क साधा गया , लेकिन वे उपलब्ध नही हो सके।