महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न को रोकने के लिए डीएम और इंटेर्रा कंपनी मिलकर करेंगे काम
Abhishek Sharma / Photo & Video By Rohit Sharma
Noida (20/06/19) : नोएडा के सेक्टर-27 स्थित फार्च्यून होटल में सेक्सुअल हर्रासमेंट को लेकर एक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। हमारे समाज में आज के समय में लड़कियों के साथ काफी हद तक छेड़खानी की जाती है, लेकिन किसी भी डर के चलते वे उसके खिलाफ आवाज नहीं उठा पाती है। लड़कियों को इसके खिलाफ तुरंत आवाज उठानी चाहिए, इसके लिए नोएडा में कार्यशाला का आयोजना कराया जा रहा है। इसके मुख्य अतिथि गौतमबुद्धनगर के डीएम बीएन सिंह मौजूद रहे। वहीं कंपनी की ओर से एमडी अशोक लाहा, जॉइंट एमडी स्वाति डे मौजूद रही।
वही इस कार्यशाला में गौतमबुद्ध नगर के जिला अधिकारी बीएन सिंह ने सभी गणमान्य लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के समय में ऐसी कार्यशाला होनी चाहिए , जिससे महिला कर्मचारी जागरूक हो सके । इंटेर्रा संस्था ने एक अच्छी पहल शुरू की है , साथ ही बहुत सी ऐसी संस्था है जिनको आगे आना चाहिए ।
साथ ही उनका कहना है कि महिला उत्पीड़न के मामले में देश के अंदर 2013 में कानून बना लेकिन उस कानून के बारे में जागरूक नही है। महिला कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार होता रहता है , लेकिन पीड़ित महिला आवाज नही उठाती है , जोकि बिल्कुल गलत है । महिलाओं को जागरूक होना चाहिए , साथ ही सभी कानून के बारे में जानकारी होनी चाहिए । जिससे सर उठा कर अपना जीवन व्यतीत कर सके ।
डीएम ने कहा कि इंटेर्रा कंपनी ने एक अच्छी पहल की है, कंपनी के एमडी अशोक लाहा ने प्रस्ताव दिया था कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर और उनके खिलाफ होने वाले सेक्सुअल हरासमेंट के खिलाफ आवाज उठाई जाए और गौतम बुध नगर के प्रशासन ने इसका पूरा सपोर्ट किया और मिलकर एक एमओयू साइन किया है। जिसके तहत महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस साल 15 अगस्त तक एक ऐप और वेबसाइट लांच की जाएगी। निश्चित ही यह महिलाओं के लिए बहुत अच्छा कदम है।