नोएडा के एलिवेटेड रोड पर चलती कार में लगी भीषण आग , चालक ने कूद कर बचाई जान
ROHIT SHARMA / ABHISHEK SHARMA
नोएडा :– नोएडा की सड़क पर चलती कार आग के गोले में तब्दील हो गई। अग्रसेन मार्ग पर बने एलिवेटेड रोड पर चलती कार में अचनाक आग लग गई। मनीमत ये रही कि वक्त रहते ड्राइवर ने कार से कूदकर अपनी जान बचा ली।
वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी और आग को बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड को फोन किया। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी जल कर खाक हो गई थी।
धू-धू कर जलती कार की तस्वीर में आग को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार में लगी आग कितनी भयावह रही होगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कि कार तेज रफ्तार से सेक्टर-61 से सेक्टर-18 की ओर जा रही थी। तभी अचानक कार में चिंगारियां निकालने लगी और कार आग की चपेट में आ गई। आग इतनी तेज थी कि कार में बैठा शख्स बड़ी मुश्किल से बाहर निकल पाया। देखते-देखते कार आग का गोला बन चुकी थी।