रन फॉर यूनिटी का हुआ आयोजन, विधायक तेजपाल नागर ने हरी झंडी दिखाकर की शुरुआत
ABHISHEK SHARMA
Greater Noida (31/10/19) : आज भारतीय जनता पार्टी जनपद गौतम बुद्ध नगर के कार्यकर्ताओं ने ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क से देश के पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144 वी जयंती के अवसर पर रन फॉर यूनिटी, दौड़ेगा भारत, जुड़ेगा भारत का आयोजन किया गया। दौड़ को दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर एवं जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की।
दौड़ सम्राट मिहिर भोज पार्क से कैलाश अस्पताल गोल चक्कर से वापस होकर सम्राट मिहिर भोज पार्क पर जाकर समाप्त हुई। जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ ग्रेटर नोएडा शहरवासी और आसपास के नगर वासियों ने भारी संख्या में भाग लिया।
इस अवसर पर दादरी विधायक तेजपाल नागर ने कहा कि देश के प्रथम गृहमंत्री भारत रत्न राजनीति के चाणक्य, भारत एकीकरण के सूत्रधार सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की आज 144 वी जयंती पर पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजन किया जा रहा है और उन्होंने बताया कि आज देश में एक विधान एक संविधान और एक निशान का कानून भी लागू हो गया है। आज से सरकारी कार्यालयों में भारत रत्न लौह पुरुष की तस्वीर लगाई जाएगी। यह आदेश सरकार के द्वारा जारी किए गए हैं।
आज हम उनकी नीतियों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। रन फॉर यूनिटी, दौड़ेगा भारत, जुड़ेगा भारत के आयोजन के अवसर पर जिला अध्यक्ष विजय भाटी ने कहा कि आज अखंड भारत का सपना पूरा करने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है। जो सपना सरदार वल्लभ भाई पटेल जी ने देखा था आज उनकी जयंती के अवसर पर जम्मू कश्मीर और ले लद्दाख अलग से केंद्र शासित राज्य बना कर और वहां से धारा 370 और 35ए को हटाकर देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने अखंड भारत बनाने का काम किया है।
आयोजन के अवसर पर प्रदेश पिछड़ा आयोग के सदस्य बिजेंद्र भाटी, क्षेत्रीय मंत्री ठाकुर हरीश सिंह, गोविंद चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष रकम सिंह भाटी, जिला महामंत्री सेवानंद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष चंद्रवीर नागर, सांसद प्रतिनिधि अभिषेक शर्मा , मीडिया प्रभारी पंडित कर्मवीर समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।