नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ने विकास कार्य को लेकर किया सेक्टरों में किया निरीक्षण , निस्तारण करने के दिए निर्देश
ROHIT SHARMA
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी लगातार नोएडा में किए जा रहे विकास कार्यों को लेकर निरीक्षण कर रही है , साथ ही जो भी कार्य रुके हुए है उसको पूरा करने के निर्देश भी दिए है | आपको बता दे की नोएडा सेक्टर 145 में पांच फीसदी आबादी भूखंड के लिए नियोजित भूमि में गांव बेगमपुर व लखनावली की विवादित भूमि के संबंध में अदालत के आदेश की क्रम में एसएलपी दायर करने के निर्देश मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने दिए |
उन्होंने अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ सेक्टर 140 , 141,144, 145,151,158 का दौरा किया | निरीक्षण के दौरान गांव नलगढ़ा की सीलिंग से प्रभावित भूमि के संबंध में चकबंदी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए |
साथ ही सेक्टर 145 में निर्मित डंपिंग ग्राउंड तक जाने वाले मार्ग की मरम्मत कराने को कहा गया | वही सेक्टर 157 का कुछ भाग अदालत के आदेशानुसार टीसीएस को आवंटित किया जाना है, यह कार्य अब तक संभव नहीं हो सका है | ऐसे में वर्क सर्किल अधिकारी को प्राथमिकता के आधार पर कार्य कर सर्वेक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं |
वही सेक्टर 158 में काफी स्थानों पर विकास कार्य , जिसमें सड़क , नाली का कार्य, खसरों के अर्जुन ना होने के कारण रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में प्रत्येक सप्ताह बैठक करने के निर्देश भी दिए |
नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने सेक्टर 151ए में गांव कामबक्शपुर की भूमि को आपसी समझौते के आधार पर यथाशीघ्र खरीदने के निर्देश दिए हैं | इसके अलावा सेक्टर 151 में औद्योगिक क्षेत्र के लिए आरक्षित भूमि पर औद्योगिक भूखंडों के नियोजन की कार्रवाई करने हेतु उनके आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने व् सेक्टर 140 में आवंटित भूखंड जिसे निरस्त किया जा चुका है उसको दोबारा से आवंटित के लिए प्रस्ताव लाने के निर्देश दिए गए |