8 जनवरी को गौतमबुद्धनगर में होगी शिक्षक पात्रता परीक्षा

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

Gautam Budh Nagar : शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी), उत्तर प्रदेश-2019 की परीक्षा ज़िले में 8 जनवरी को होगी। जिला गौतमबुद्ध नगर में प्रथम पाली में 22 और दूसरी पाली में 16 केंद्रों पर परीक्षा होगी। अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह ने बताया कि नागरिक संशोधन कानून (सीएए) के विरोध की वजह से 22 दिसंबर को परीक्षा रद्द कर दी गई थी।

अब आठ जनवरी को दो पालियों में परीक्षा होगी। पहली पाली में 22 केंद्रों पर परीक्षा होगी। वहीं, दूसरी पाली में 16 केंद्रों पर परीक्षा होगी। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। जिन केंद्रों पर 22 दिसंबर को परीक्षा होनी थी, उन केंद्रों पर ही परीक्षा होगी।

परीक्षा के संबंध में कलेक्ट्रेट के सभागार को कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। इसमें एक कंट्रोल प्रभारी समेत तीन कंट्रोल रूम सहायक होंगे। नोएडा के सेक्टर-12 स्थित राजकीय इंटर कॉलेज, नोएडा सेक्टर-51 के होशियारपुर के राजकीय गर्ल्स इंटर कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के साकीपुर स्थित नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज, रोजा याकूबपुर स्थित जनता इंटर कॉलेज, नोएडा के सदरसराय के भवानी शंकर इंटर कॉलेज, गढ़ी चौखंडी के श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज, नोएडा के भंगेल स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज गेझा, ग्रेटर नोएडा के तिलपता भारतीय आदर्श इंटर कॉलेज, कासना स्थित अमीचंद इंटर कॉलेज, रेलवे रोड दादरी स्थित अग्रसेन आदर्श इंटर कॉलेज, दादरी के जीटी रोड स्थित मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज, वैदिक कन्या इंटर कॉलेज जीटी रोड दादरी, भंगेल के वैदिक कन्या इंटर कॉलेज, मिहिर भोज बालिका डिग्री कॉलेज दादरी, ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तीन आईआईएमटी कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के बेक्सन होम्पोपैथिक मेडिकल कॉलेज समेत केंद्र बनाए गए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.