नोएडा प्राधिकरण ने गॉववासियों को दी राहत , सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग के रेट हुए कम
ROHIT SHARMA
नोएडा प्राधिकरण ने गांवों में बने सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग को लेकर रेट जारी किए हैं। आपको बता दे कि गांववासियों की ओर से काफी दिनों से इसकी मांग की जा रही थी।
जिसे लेकर कई बार ग्रामीणों ने नोएडा विधायक पंकज सिंह व नोएडा प्राधिकरण की सीईओ से मिलकर इसकी मांग की थी। इसके सीईओ रितु माहेश्वरी ने रेट सुनिश्चित किए हैं।
सामुदायिक केंद्रों की बुकिंग शुल्क पहले जहां एक दिन 24 घंटे के लिए 7500 रुपये, 12 घंटे के लिए 5000 रुपये, 8 घंटे के लिए 2500 रुपये निर्धारित किया गया था। उसे अब 24 घंटे के लिए 3100 रुपये, 12 घंटे के लिए 2500 रुपये, 8 घंटे के लिए 2100 रुपये निर्धारित किया है।
वहीं, संबंधित गांव के मूल निवासियों के अतिरिक्त लोगों को जहां 1000 रुपये और देना पड़ता था, उसे भी कम करके अब 800 रुपये किया गया है।
नोएडा प्राधिकरण ने नये शुल्क के तहत राहत देते हुए अन्त्योदय कार्ड धारकों को अन्य ग्रामवासियों की तरह बुकिंग शुल्क देना होता था। उसे अब अन्त्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क होगा , वहीं बुकिंग पर अब जीएसटी भी नहीं लेंगे।