गुंडा एक्ट व गैंगस्टर के मामलों में अब कमिश्नर करेंगे कार्रवाई, फाइलें हुई ट्रांसफर

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad
Greater Noida : गौतमबुद्धनगर में जिला प्रशासन अब गुंडा एक्ट व गैंगस्टर के मामलों की सुनवाई नहीं करेगा। कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद सभी मामलों को पुलिस आयुक्त अलोक सिंह के कार्यालय में ट्रांसफर कर दिया गया है।
इसकी जानकारी संबंधित वकीलों व पैरोकारों को भी दे दी गई है। पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम जिले में लागू होने के बाद अभी तक इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी थी। बता दें कि जिले में बीते 14 जनवरी को पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुआ था।
अब गुंडा एक्ट के 989 और गैंगस्टर के 47 लंबित मामलों को सीपी के यहां ट्रांसफर किया गया है। जानकारी प्रशासन के द्वारा आरोपितों के पैरोकारों व संबंधित एडवोकेट को भी दी गई है। ताकि वो मामलों की सुनवाई के लिए कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन के अधिकारियों के यहां चक्कर लगाकर बेवजह परेशान न हों।
पुरानी प्रक्रिया में यह अधिकार जिला प्रशासन के पास था। पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के बाद यह अधिकार पुलिस को सौंपा गया है। ऐसे मामलों की सुनवाई अब पुलिस के अधिकारी ही करेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.