ताली-थाली बजाकर देश की सेवा में लगे लोगों का आभार व्यक्त कर रहे हैं 130 करोड देशवासी
Abhishek Sharma
Noida (22/03/2020) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद लोगों ने जनता कर्फ्यू को पूरा समर्थन दिया है, इसके साथ ही देश के कोने-कोने से लोग ताली-थाली बजाकर देश की सेवा में लगे लोगों का आभार भी व्यक्त कर रहे हैं, कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह सात बजे से रात के नौ बजे तक ‘जनता कर्फ्यू’ का ऐलान किया है।
इतना ही नहीं पीएम मोदी ने शाम पांच बजे सभी लोगों से अपनी बालकनी में खड़े होकर ताली और थाली बजाने की अपील की है। ये दरअसल उन लोगों के लिए हौसला अफजाई होगा जो इस संकट की घड़ी में भी आम लोगों को सुरक्षित रखने के लिए घर से बाहर निकलकर काम कर रहे हैं।
बता दें देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 80 के करीब नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। रविवार सुबह तक पूरे देश भर में COVID-19 पॉजिटिव मरीजों की संख्या 350 से ज्यादा हो गई है. देश में अब तक 7 लोगों की मौत हुई है। सबसे बुरा हाल महाराष्ट्र का है, जहां अभी तक 70 से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.