आई टी एस एजुकेशन ग्रुप द्वारा कोरोना से लडने के लिए पीएम व सीएम राहत कोष मे 11 लाख रुपये की सहायता राशि दी
Abhishek Sharma
Greater Noida (07/07/2020) : आज दिनांक 7 अप्रैल को आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा द्वारा पी एम केयर्स फण्ड के लिए जनरल (से नि) वी के सिंह, राज्य मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार को 5,51,000/- रुपये का चेक एवं मुख्य मंत्री कोविद केयर फण्ड के लिए 5,51,000/- रुपये का चेक सौंपा।
आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने बताया कि इसी क्रम में आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप ने प्रधानमंत्री केयर्स फण्ड में और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कोष में आर्थिक योगदान का निर्णय किया और इसी क्रम में आज उपरोक्त चेक सौंपा गया।
आज जब भारतवर्ष ही नहीं पूरा विश्व कोरोना वायरस के संक्रमण की विभीषिका से प्रभावित है, आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप द्वारा विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं और अपने स्तर पर हर संभव प्रयास किया जा रहा है जिससे इस कठिन एवं विषम परिस्थिति में जो लोग प्रभावित हैं तथा समाज का वह वर्ग, जिसके पास सुविधाओं का अभाव है उनकी सहायता एवं मूलभूत आवयश्यकताओं को पूरा किया जा सके एवं सरकार प्रभावी ढंग से इस चुनौती का सामना कर सके!
ज्ञातव्य हो कि १९९५ से अपने स्थापना के समय से ही आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप क़े चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढाजी की प्रेरणा से इस प्रकार के कार्यों में बढ़ चढ़कर योगदान करता रहा है। चाहे इसके पूर्व में प्राकृतिक आपदा के रूप में ओड़िसा में आया हुआ चक्रवाती तूफ़ान रहा हो, या भुज में आया भूकंप रहा हो या केदारनाथ कि त्रासदी हो या कारगिल का युद्ध का समय रहा हो या अन्य जब भी कभी भी देश के सामने कड़ी चुनौतियाँ रही हों, आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप सर्वदा ही अपनी भूमिका को लेकर सजग एवं तत्पर रहा है।
आज कि इस कठिन चुनौतीपूर्ण समय में भी हमेशा कि तरह संस्था के द्वारा अपने स्तर पर विभिन्न प्रकार क़े कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिनमें बड़ी संस्था में गरीबों एवं ऐसे लोगों क़े लिए, जिनके पास मूलभूत सुविधाओं कि समस्या खड़ी हो गयी है, प्रतिदिन भोजन क़े पैकेट एवं पीने क़े पैक्ड पानी की बोतलें वितरित किये जा रहे हैं जो गए जिससे उन परेशान लोगों का ध्यान रखा जा सके।
आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, जो इन सभी सामाजिक कार्यक्रमों के संयोजक भी हैं, ने बताया कि आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप द्वारा ग़ाज़ियाबाद, मुराद नगर, ग्रेटर नॉएडा एवं निकटवर्ती क्षेत्रों तथा गावों में जहाँ जैसी इस दिशा में आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप क़े चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा की प्रेरणा अनकों प्रकार क़े कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं! उन्होंने बताया की इस विषम परिस्थिति में हम देश एवं समाज क़े प्रति अपना उत्तरदायित्व समझते हैं और देश क़े यशस्वी प्रधानमंत्रीजी क़े साथ खड़े हैं और अपने स्तर पर जो भी संभव होगा योगदान सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि ग़ाज़ियाबाद जिला प्रशासन क़े सहयोग से गरीबों एवं जरूरतमंद लोगों को सूखा राशन जिसमें आंटा, चावल, दाल, नमक एवं तेल भी वितरित किया जा रहा है जिससे कि उनके घर में चूल्हा जल सके एवं ऐसे लोग भी इस समय कठिन समय में अपना एवं अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। इसके अतिरिक्त जिला प्रशाशन एवं सिविल डिफेंस विभाग द्वारा जैसे सूचना प्राप्त हो रही है, सूखा राशन एवं तैयार भोजन कि पैकेट्स और पीने क़े पानी का वितरण नित्य किया जा रहा है। आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप क़े वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने जिला प्रशासन को अपने हर संभव सहयोग क़े लिए आश्वश्त करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम ग़ाज़ियाबाद, मुराद नगर तथा ग्रेटर नॉएडा क़े साथ साथ निकटवर्ती क्षेत्रों में 14 अप्रैल तक लगातार जारी रहेगी।
यहां उल्लेखनीय है कि उपरोक्त कार्यों के अतिरिक्त, जिला प्रशासन क़े अनुरोध पर आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप द्वारा 2 अप्रैल से आई टी एस क़े मुराद नगर एवं ग्रेटर नॉएडा स्थिति दोनों सूर्या हॉस्पिटल्स में ४० – ४० बिस्तरों क़े साथ सभी आवश्यक स्वास्थ सुविधाओं से सुसज्जित अलग व्यवस्था की गयी हैं जिसका उपयोग जिला प्रशासन द्वारा इस कोरोना वाइरस से संक्रमित या संभावित रोगियों को क्वारेंटाइन या आइसोलेशन क़े लिए किया जा रहा है!