आजादपुर मंडी में कोरोना का कहर जारी, अब तक 15 लोग संक्रमित
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– दिल्ली की सबसे बड़ी मंडी आजादपुर सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमित की संख्या 15 हुई | इससे पहले 11 व्यापारियों के संक्रमित होने की खबर थी , अभी तक 42 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है और मंडी में 45 लोगों के सैंपल लिए गए हैं |
इनमें से 17 लोगों के सैंपल ऐसे हैं, जो 23 अप्रैल को लिए गए थे. अभी तक उनकी रिपोर्ट नहीं आई है | दूसरी ओर मंडी में सैनिटाइजेशन का काम जारी है | मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद खान ने बताया कि मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है , सैनिटाइजेशन का काम भी चल रहा है |
बता दें कि आजादपुर मंडी के डी ब्लॉक की 300 से ज्यादा दुकानें बंद हैं. यहां 21 अप्रैल को एक व्यापारी की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हो गई थी |
तभी से मंडी में व्यापारियों और मजदूरों में दहशत का माहौल है | यहां 1400 से ज्यादा थोक के आढ़तियों की दुकानें हैं , यहां एक लाख से ज्यादा लोग आम दिनों में खरीदारी करने आते हैं |
मंडी व्यापारी आजादपुर मंडी में मेडिकल कैंप लगाकर टेस्ट कराने की मांग कर रहे हैं | मालूम हो कि आजादपुर मंडी को कोरोना मुक्त रखने के लिए सैनिटाइजर टनल लगाने के साथ ही ऑड इवन सहित कई योजनाओं को यहां लागू किया गया था। एक व्यापारी को सिर्फ एक ट्रक मंडी के अंदर लाने की इजाजत देने के साथ ही टोकन द्वारा एंट्री दी जा रही थी।
कोरोना संक्रण के प्रसार के कारण व्यपारी डरे हुए हैं। यही कारण है कि व्यपारी मंडी को बंद कराने की अपील भी प्रशासन से कर चुके हैं। हालांकि सरकार ने मंड़ी को बंद करने की इजाजत नहीं दी है। यहां पर कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।