CORONA UPDATE : गौतम बुद्ध नगर में रिकॉर्ड तोड़ कोरोना के 41 नए मामले, अब तक 632 लोग हुए संक्रमित

Rohit Sharma

पूरे देश में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। वही गौतम बुद्ध नगर जिले में भी अब कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। आज यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 41 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा 632 पर पहुंच गया है।

आज जनपद गौतमबुद्ध नगर में एक बार फिर कोरोना के 41 पॉजिटिव रिपोर्ट मिली हैं। इसी के साथ जिले में कुल पॉजिटिव संक्रमित मरीजों की संख्या 632 पहुंच गई है, जबकि टोटल क्रॉस नोटिफाइड संक्रमित केस 680 है।

अब तक जिले में 413 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं। यानी रिकवरी रेट ठीक है, लेकिन अभी भी जिले में 211 एक्टिव केस है। जिले में कुल 8 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो चुकी है। जबकि 48 क्रॉस नोटिफाइड केस है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, नोएडा के सेक्टर 40 के 5 निवासी कोरोना से संक्रमित है , सेक्टर 49 से 2 निवासी , सेक्टर 22 से 3 निवासी , सेक्टर 62 से 2 लोग , सेक्टर 21 से 3 लोग , सेक्टर 63 और 26 से दो दो लोग कोरोना संक्रमित पाया गया है।

सेक्टर 73 में 38 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 31 में 67 वर्षीय पुरुष,  सेक्टर 74 में 56 वर्षीय महिला ,  सेक्टर 27 में 37 वर्षीय महिला,  सेक्टर 44 में 32 वर्षीय पुरुष , सेक्टर 12 में 53 वर्षीय पुरुष , सेक्टर 11 में 49  वर्षीय महिला , सेक्टर 44  में 32 वर्षीय पुरुष, सेक्टर 47 में 57 वर्षीय पुरुष, चेरी कॉन्ट्री , सेक्टर 110 , 83 , 137 , 5 , 39 में से एक एक लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है | वही ग्रेटर नोएडा के लखनावली कॉलोनी , पंचशील ग्रीन , घोड़ी बछेड़ा , डेल्टा 2 , सूरजपुर , गामा , बीटा 1 में एक एक लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है

Leave A Reply

Your email address will not be published.