गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने की नए पाठ्यक्रम व प्रवेश प्रक्रिया की घोषणा

Abhishek Sharma

गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय ने आगामी सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश प्रक्रिया मार्च महीने में शुरु हुई थी, जिसमें 08 नए कार्यक्रमों के साथ 108 कार्यक्रम पेश किए गए थे। जिसमें सनराइज़ प्रौद्योगिकि के क्षेत्र में 100 मौजूदा कार्यक्रम और उभरते हुए महत्व के क्षेत्र शामिल हैं।

विश्वविद्यालय ने बी एस सी योग जैसे कई नए अग्रणी पाठ्यक्रमों की घोषणा की है, B.Tech.- डिजाइन इंजीनियरिंग, दोहरी डिग्री B.Tech.-M.Tech। (EE), M.Arch।, M.Sc. (आणविक चिकित्सा), M.Sc. (जीनोमिक्स एंड जीनोम इंजीनियरिंग), सत्र 2020-21 से पॉल्यूरिथेन टेक्नोलॉजी में पीजी डिप्लोमा, पर्यावरण प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा आदि।

GBU-ET 2020 (प्रवेश परीक्षा) का पहला चरण 26 और 28 जून, 2020 को विश्वविद्यालय के कूल 108 में से केवल 08 कार्यक्रमों के लिए आयोजित किया जाना है। जिसमें कूल 945 सीटें हैं और लगभग 1500 छात्र-छात्राये इस प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

COVID-19 महामारी के कारण, उपरोक्त आठ कार्यक्रमों (PM01, UM01, UIE1, UB01, UI01, LE01, LI01, और UL01) के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 14 जून, 2020 तक बढ़ा दी गई है।

जीबीयू-ईटी 2020 का पहला चरण “रिमोट प्रोक्टेड ऑनलाइन परीक्षा” होगा (यानी उम्मीदवार के वर्तमान निवास या किसी अन्य उपयुक्त स्थान से लिया जा सकता है) जून 26 और 28, 2020 को होना सुनिश्चित हुआ है।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.