नोएडा-ग्रेटर नोएडा के निवासियों के लिए खुशखबरी, अब 16 घंटे दौडेगी मेट्रो

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

केंद्र सरकार द्वारा जारी की गयी अनलाॅक 4 की गाइडलाइंस के बाद देश भर में मैट्रो का संचालन शुरू हो गया है। हालांकि नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो का पहले हफ्ते सुबह शाम 4-4 घंटे संचालन किया गया।

वहीं अब नोएडा मैट्रो रेल कार्पोरेशन लिमिटेड ने यहां निवासियों को बडी राहत देते हुए 12 सितंबर से नोएडा ग्रेटर नोएडा रूट पर पहले की तरह सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक मेट्रो रेल चलाने की घोषणा की है।

आपको बता दें कि फिलहाल सात सितंबर से चालू हुई एक्वा लाइन की मेट्रो दिन में दो पाली में चल रही है। अभी नोएडा ग्रेटर नोएडा मेट्रो में ऑफिस जाने वाले लोगों के लिए राहत है हालांकि अब 12 सितंबर से सुबह 6:00 से रात 10:00 बजे तक यात्री यात्रा कर सकेंगे।

नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड की प्रबंध निदेशिका रितु महेश्वरी ने अधिकारिक बयान में बताया कि सात सितंबर से एक्वा लाइन को दो पाली में चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभी तक सुबह 7 से 11 बजे तक एवं शाम को 5 बजे से रात 9 बजे तक मेट्रो रेल का संचालन हो रहा है। इस समय में एक्वा लाइन पर प्रतिदिन लगभग एक हजार के करीब लोग यात्रा कर रहे हैं

उन्होंने बताया कि पीक आवर में 7:30 मिनट की फ्रीक्वेंसी होगी, जबकि ‘नॉर्मल आवर’ में 10 मिनट की फ्रीक्वेंसी होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.