यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने 50 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड में किया गिरफ्तार
ABHISHEK SHARMA
यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट के हाथ बड़ी सफलता लगी है। एसटीएफ ने मथुरा के नौझील इलाके में बावरिया गैंग के कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश पर 50,000 रुपये का इनाम घोषित है।
मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बावरिया गैंग के सदस्य एक्सेल फेंककर हाईवे पर टायर पंचर करके सवारियों के साथ लूटपाट और रेप की वारदात को अंजाम देते थे।
जानकारी के अनुसार रामू हाईवे पर लूटपाट की मथुरा, अलीगढ़, पलवल हरियाणा में आधे दर्जन मुकदमों में वांछित चल रहा था। एसटीएफ की मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश रामू फरीदाबाद का रहने वाला है।
रामू को कुख्यात बबलू बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। रामू पर ₹50000 का इनाम घोषित किया गया था।
बीती देर रात मथुरा के नौझील इलाके में एसटीएफ और बावरिया गैंग के साथ मुठभेड़ में गैंग के सदस्यों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
