दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 3834 लोग कोरोना से हुए संक्रमित , 36 की मौत
Rohit Sharma
नई दिल्ली :– दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है , पिछले 24 घण्टे के अंदर 3834 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। साथ ही कोरोना से 24 घण्टे के अंदर 36 लोगों की जान जा चुकी है । अब तक दिल्ली में 31 हज़ार से ज्यादा लोग कोरोना के चपेट में है , जिनका उपचार किया जा रहा है ।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घण्टे के अंदर कोरोना वायरस के 3834 नए मामले सामने आए हैं, जिसके चलते कुल संक्रमितों की संख्या 2,60,623 हो गई है।
दिल्ली में 24 घण्टे के अंदर 3509 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। दिल्ली में अब तक कुल 2,24,375 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 36 लोगों की मौत 24 घण्टे के अंदर हुई है , जिसके चलते कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 5123 मरीजों की मौत हो चुकी है।
राजधानी में अभी कुल 31125 सक्रिय मामले हैं। दिल्ली सरकार ने जानकारी दी है कि पिछले 24 घण्टे के अंदर राजधानी में 9814 आरटी-पीसीआर जांच और 49369 रैपिड एंटीजन जांच की गई हैं , कुल 59183 जांच की गई है।
दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस की कुल 27,56,516 जांच की गई हैं। दिल्ली में अभी पॉजिटिविटी रेट 9.45 प्रतिशत है। जबकि मृत्यु दर 1.97 प्रतिशत है।
अगर पिछले दस दिनों की बात करें तो मृत्यु दर 0.94 प्रतिशत है। दिल्ली में अभी कुल 2059 कंटेनमेंट जोन हैं। जबकि 17995 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।