देश मे पिछले 24 घण्टे के अंदर कोरोना संक्रमितों की संख्या और मौतों में आई भारी गिरावट, 84877 मरीज हुए ठीक
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है । आपको बता दें कि देश में करीब एक महीनें बाद 70 हज़ार लोग कोरोना से संक्रमित हुए है । दरअसल रोजाना 80 हज़ार से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे ।
खासबात यह है कि पिछले 24 घण्टे में एक हजार से कम लोगों की मौत हुई है । साथ ही 84877 लोग कोरोना वायरस से मुक्त हो गए है , जिसके केंद्र सरकार अब राहत की सांस ले रही है । देश मे रोजाना स्वस्थ मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है , साथ ही संक्रमितों की संख्या घट रही है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश मे अब तक संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की कुल संख्या भी 51 लाख से अधिक हो गई है । पिछले 24 घंटे में 70,589 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 61,45,291 हो गए।
वहीं देश मे 24 घण्टे के अंदर 776 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 96,318 हो गई। उसके अनुसार देश में अभी 9,47,576 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 15.42 प्रतिशत है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में 28 सितम्बर तक कुल 7,31,10,041 नमूनों की जांच की गई, इनमें से 11,42,811 नमूनों की जांच पिछले 24 घण्टे में की गई ।